मेघालय में 2 महीने का नाइट कर्फ्यू लागू, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मेघालय ने पूर्व खासी हिल्स में 2 महीने के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह कर्फ्यू 8 मई 2025 से लागू हो चुका है। बांग्लादेश बॉर्डर से 1 किलोमीटर तक के इलाके में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

शिलांग (मेघालय), एएनआई। भारत और पाकिस्तान सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में 2 महीने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मेघालय की सरकार ने यह फैसला बांग्लादेश बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के कारण लागू किया है।
मेघालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत पूर्वी खासी घाटी के जिलों में रात को कर्फ्यू लगाया जाएगा। बांग्लादेश सीमा से 1 किलोमीटर की दूरी तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा।
कब से कब तक लागू होगा कर्फ्यू?
ईस्ट खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट IAS आर.एम.कुर्भ ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 8 मई 2025 से अगले 2 महीने तक बांग्लादेश सीमा से 1 किलोमीटर के क्षेत्रफल में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें- Live India Pakistan Conflict: गृह मंत्री अमित शाह से मिले अजीत डोभाल, भारत-पाक तनाव पर देंगे अपडेट
क्या होंगे नियम?
मेघालय में लगने वाले इस नाइट कर्फ्यू के दौरान सीमा के आसपास लोगों की आवाजाही बैन रहेगी। इससे रात के अंधेरे में लोगों को बांग्लादेश बॉर्डर पार करने और अवैध शर्णार्थियों को मेघालय में आने से रोका जा सकेगा। कर्फ्यू के इलाके में 5 या 5 से ज्यादा लोगों का एकसाथ खड़ा होना भी कानूनी रूप से अपराध माना जाएगा।
क्यों लगाया गया कर्फ्यू?
मेघालय प्रशासन ने कर्फ्यू के पीछे की वजह भी साफ की है। प्रशासन का मानना है कि इस फैसले की मदद से अवैध शर्णार्थियों को भारत में घुसने के अलावा पशुओं, पान के पत्तों, मछलियों, सिगरेट और चाय पत्ती की अवैध तस्करी पर लगाम लगाई जा सकेगी।
#Order Under Section 163 BNSS do hereby imposed #NightCurfew from 8:00 PM to 6:00 AM within the radius of 1 Km from the #ZeroLine of the #IndoBangladesh Border @DiprMeghalaya @KurbahRossetta @DC_EKH @MeghalayaPolice @BSF_Meghalaya (https://t.co/jqrXAmu1as) pic.twitter.com/sK4Kp7u69S
— MegNIC (@MeghalayaGov) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया फैसला
मेघालय प्रशासन ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बाद लिया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया था। इस हमले पर पलटवार करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जमकर धूल चटाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।