Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honeymoon Murder Case: किस हाल में है सोनम रघुवंशी? कैद में बीता एक महीना; जेल से आई हैरान करने वाली जानकारी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    Sonam Raghuwanshi मेघालय हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस हिरासत में एक महीना हो गया है। इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सोनम अपने पति की हत्या या निजी जीवन के बारे में किसी से बात नहीं करती है। उसे सिलाई जैसे कौशल विकास से जुड़े काम सिखाए जाएंगे।

    Hero Image
    Sonam Raghuwanshi सोनम रघुवंशी की जेल की बातें आई सामने। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sonam Raghuwanshi  मेघालय के हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी का पुलिस की कैद में अब एक महीना पूरा हो गया है। इंदौर के रहने वाले पति राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम आरोपी है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिलांग की जेल में सोनम रघुवंशी को एक महीना हो गया है, लेकिन उसके तेवर अब भी वैसे ही हैं।

    सोनम को नहीं है कोई पछतावा

    सोनम में पुलिस की कैद में रहकर भी कोई बदलाव नहीं है। उसे अपने पति को मारने का भी कोई पछतावा नहीं है और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया है।

    सोनम जेल के माहौल में भी ढल गई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम अन्य महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है और हर रोज सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है।

    पति की हत्या पर नहीं करती बात

    जानकारी के अनुसार, सोनम अपने पति की हत्या के बारे या निजी जीवन के बारे में किसी भी कैदी या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है। वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास रह रही है और दो विचाराधीन महिला कैदियों के साथ जगह साझा कर रही है।

    सोनम को जेल में करना होगा ये काम 

    सोनम को अभी तक जेल के अंदर कोई काम नहीं सौंपा गया है, लेकिन उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे।

    परिवार से बना ली दूरी

    जेल के नियमों के अनुसार, सोनम अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकती है, लेकिन उसने किसी से मुलाकात या फोन नहीं किया है।

    बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। नौ दिन बाद दोनों 20 मई को मेघालय में अपने हनीमून के लिए रवाना हुए। इसके बाद खबर आई कि दोनों लापता हो गए। उनसे संपर्क न कर पाने पर उनके परिवारों ने पुलिस से संपर्क किया।

    इसके बाद लापता का मामला हत्या में बदल गया, जब राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला।

    यूपी के गाजीपुर में सोनम ने किया था आत्मसमर्पण

    7 जून की रात सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बेहोशी की हालत में मिली। उसे इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सोनम के प्रेमी राज सहित बाकी तीन हत्यारों को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner