मेघालय में शादी से पहले कराना होगा HIV टेस्ट! बड़े प्लान पर काम कर रही राज्य सरकार
मेघालय सरकार विवाह से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री एम्परीन लिंगदोह ने कहा कि राज्य में एचआईवी-एड्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है। पूर्वी खासी हिल्स में एचआईवी के 3432 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से केवल 1581 रोगियों को ही उपचार मिल रहा है।

पीटीआई, शिलांग। मेघालय की स्वास्थ्य मंत्री एम्परीन लिंगदोह ने कहा है कि राज्य में विवाह से पहले एचआइवी टेस्ट अनिवार्य करने पर सरकार विचार कर रही है। यह कदम राज्य में एचआइवी-एड्स के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए उठाया जा सकता है।
उन्होंने यह बात गुरुवार को उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टिनसांग की अध्यक्षता में पूर्व खासी हिल्स के आठ विधायकों के साथ बैठक के बाद कही। यह बैठक एचआइवी मामलों में तेजी से वृद्धि के मुद्दे पर बुलाई गई थी।
गोवा में टेस्ट है अनिवार्य
लिंगदोह ने कहा कि अगर गोवा ने एचआइवी टेस्ट अनिवार्य कर दिया है, तो मेघालय में अपने कानून क्यों नहीं होने चाहिए? इन कानूनों से व्यापक समुदाय को लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य कड़े कदम उठाने के लिए मानसिक रूप से तैयार है।
स्वास्थ्य विभाग को नीति के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार नौकरशाहों और चिकित्सा पेशेवरों के परामर्श से रणनीति विकसित करने के लिए गारो हिल्स और जैंतिया हिल्स क्षेत्रों में भी इसी तरह की बैठकें आयोजित करेगी।
मेघालय में HIV के केस
उन्होंने मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की तथा बताया कि अकेले पूर्वी खासी हिल्स में एचआइवी, एड्स के 3,432 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से केवल 1,581 रोगियों को ही उपचार मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।