Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय विदेश सचिव और अमेरिकी उप विदेश मंत्री के बीच हुई मुलाकात, अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 11:06 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर भारतीय विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन की मुलाकात की जानकारी दी। मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच अफगानिस्तान और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी सहित दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    Hero Image
    भारतीय विदेश सचिव और अमेरिकी उप विदेश मंत्री के बीच हुई मुलाकात, अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

     नई दिल्ली, एएनआइ। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर भारतीय विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन की मुलाकात की जानकारी दी। मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच अफगानिस्तान और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी सहित दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     
    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि भारतीय विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और अमेरिकी विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन के बीच मुलाकात हुई है। दोनों की मुलाकात के दौरान रक्षा, व्यापार, निवेश और जलवायु परिवर्तन सहित क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। 
     
    प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आगे कहा कि सचिव हर्ष वी श्रृंगला और अमेरिकी विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन ने अफगानिस्तान, भारत-प्रशांत क्षेत्र और कोविड-19 महामारी के घटनाक्रम की भी समीक्षा की। साथ ही दोनों पक्षों के बीच संयुक्त राष्ट्र में सहयोग और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई है।
     
    कल यानी बुधवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इंडिया हाउस में भारतीय विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की थी। 
     
    तरणजीत सिंह संधू, हर्ष वी श्रृंगला और वेंडी शेरमेन ने भारत-अमेरिका साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। संधू ने बुधवार की शाम ट्वीट कर बताया कि इंडिया हाउस में विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। दोनों देशों ने विभिन्न पहलुओं पर बेहतरीन बातचीत की।
     
    बता दें कि मुलाकात के दौरान इंडिया हाउस में अमेरिकी विदेश विभाग, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विशेष राष्ट्रपति के दूत के कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
     
    हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में भारत और तालिबान के बीच हुई पहली औपचारिक मुलाकात पर सवाल उठ रहे है। मुलाकात भारतीय राजदूत दीपक मित्तल और तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानेकजई के बीच हुई थी। मुलाकात के सवालों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची बताया कि आगे मुलाकत होगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।