Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Dost: तुर्कीये में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम पहुंची भारत, अभियान हुआ पूरा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 11:25 AM (IST)

    NDRF Team Returns From Turkiye तुर्किये में राहत-बचाव अभियान के थमने की घोषणा होने के बाद एनडीआरएफ की आखिरी टीम वापस लौट आई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रविवार (19 फरवरी) को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट किया।

    Hero Image
    तुर्कीये में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम पहुंची भारत

    नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Army Operation Dost in Turkey Earthqauke तुर्किये में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost) के तहत भूकंप पीड़ितों के लिए राहत-बचाव अभियान में जुटी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की आखिरी टीम वापस भारत आ गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, '99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और दस लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए। इस संकट के समय तुर्किए और सीरिया में सबसे पहले मदद पहुंचाने वालों में भारत शामिल था।

    भारत ने दोनों देशों में पीड़ितों की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाया। भारत ने तुर्किए और सीरिया में भारी मात्रा में राहत-सामग्री भेजी और मोबाइल अस्पताल चलाया। तुर्किए और सीरिया के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना के ढाई सौ जवानों को तैनात किया गया।

    यह भी पढ़ें- Turkiye Earthquake: भूकंप के बाद तुर्किये और सीरिया में ढाई करोड़ से ज्यादा बीमार, बचाव अभियान हुआ पूरा

    यह भी पढ़ें- भूकंप के 278 घंटे बाद 40 वर्षीय व्यक्ति का रेस्क्यू, तुर्किये और सीरिया में अबतक 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत