Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे घोषित, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप

    नीट यूजी 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा बीती 17 जुलाई 2022 को देश भर के मेडिकल कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यकर्मों में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है।

    By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 04:54 AM (IST)
    Hero Image
    मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के नतीजे घोषित

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: एमबीबीएस, बीडीएस सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर रात परिणाम घोषित कर दिया। राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। वहीं 715 अंकों के साथ ही दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी, कर्नाटक के ऋषिकेश ने तीसरी व कर्नाटक की ही रुचा पावसे ने चौथी रैंक हासिल की है। इन सभी को 720 में 715 अंक मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास फार्मूले से रैंक हुई निर्धारित

    खास बात यह है कि एक समान अंक होने पर एनटीए छात्रों की रैंक का निर्धारण एक विशेष फार्मूले से करता है। जिसमें छात्र की उम्र, परीक्षा में शामिल होने के उसके प्रयास आदि को आधार बनाया जाता है। एनटीए ने इसके साथ ही करीब 9.93 लाख छात्रों को सफल घोषित किया गया है। नीट यूजी में इस बार करीब 17.64 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। राज्यवार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 1.17 लाख छात्र सफल रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के 1.13 लाख छात्र सफल रहे। एनटीए ने इसके साथ ही नीट यूजी-2022 का कटआफ भी जारी किया है।

    सभी श्रेणियों का कटऑफ गिरा नीचे

    पिछले साल यानी नीट यूजी- 2021 के मुकाबले सभी श्रेणियों का कटआफ इस बार नीचे गिरा है। इस दौरान सामान्य श्रेणी का कटआफ 715 से 117 अंकों के बीच रहा है, जबकि पिछले साल यह कटआफ 720 से 138 अंकों के बीच था। इसी तरह से इस बार ओबीसी का कटआफ भी 116 से 93 अंक के बीच है, पिछले साल यह 137 से 108 अंकों के बीच रहा था। ईडब्लूएस श्रेणी का कटआफ 116 से 105 अंकों के बीच है। पिछले साल यह 137 से 122 अंकों के बीच था। नीट की परीक्षा में इस बार 676 विदेशी छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। इनमें से 424 छात्रों को क्वालीफाई घोषित किया गया है।

    13 भाषाओं में देश के 497 शहरों में परीक्षा का हुआ था आयोजन

    एनटीए के मुताबिक नीट यूजी की यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। साथ ही यह परीक्षा देश के 497 शहरों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसके करीब डेढ़ दर्जन परीक्षा केंद्र विदेश में बनाए गए थे। इनमें अबूधाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा और काठमांडू आदि शहर शामिल हैं।