Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे राहुल गांधी', जयशंकर पर लगे आरोपों पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

    विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से गलतबयानी करार देते हुए कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी।जयशंकर के बयान को गलत तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले बताया जा रहा है।तथ्यों को पूरी तरह से गलतबयानी करने की हम निंदा करते हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 17 May 2025 11:27 PM (IST)
    Hero Image
    जयशंकर पर लगे आरोपों पर आया विदेश मंत्रालय का बयान (फाइल फोटो)

     एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे विदेश मंत्री जयशंकर की बात को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उन्होंने एस जयशंकर पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से गलतबयानी करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने किया था एक्स पर पोस्ट

    बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले उसके बारे में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध था। उन्होंने विदेश मंत्री एस.जयशंकर के यह कहने पर सवाल उठाया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस कार्रवाई के बारे में सूचित किया था। उन्होंने सवाल किया कि इसकी अनुमति किसने दी।

    विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्री ने यह नहीं कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी। पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर जानकारी दी गई थी।

    बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है: पीआइबी फैक्ट चेक

    प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआइबी) ने यह दावा खारिज कर दिया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। एक्स पर पोस्ट में पीआइबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

    पाकिस्तान के दुष्प्रचार का हथियार बन रहे राहुल: भाजपा

    राहुल गांधी की पोस्ट के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार का हथियार बनने और ''फर्जी खबरें'' फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के ध्वंस किए जाने से असंतुष्ट है।

    भंडारी ने एक्स पर पोस्ट किया, फर्जी खबरें फैलाना बंद करें, राहुल गांधी। उन्होंने एक्स पर पीआइबी फैक्ट चेक यूनिट के पोस्ट का स्क्रीनशाट भी साझा किया, जिसमें दावे को ''भ्रामक'' बताया गया था।

    भंडारी ने एक्स पर पोस्ट किया, पुरानी आदतें जल्दी नहीं जातीं। राहुल गांधी, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद पार्टी कर रहे थे अब हमारे बलों पर सवाल उठा रहे हैं।

    भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल पर पाकिस्तान के लिए बोलने का आरोप लगाया और उनसे पाकिस्तान के दुष्प्रचार का हथियार बनना बंद करने का आग्रह किया।