गोवा विधानसभा चुनाव: निर्वाचन कार्यालय के निशाने पर ‘मटका’ जुआ
पैसों के दुरुपयोग को रोकने के लिए निर्वाचन कार्यालय ने कड़े निर्देश दिए हैं जिसके अनुसार गोवा में ‘मटका जुआ’ निशाने पर है।
पणजी (प्रेट्र)। गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने पुलिस विभाग से ‘मटका’ जुआ पर शिकंजा कसने को कहा है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने सोमवार को बताया कि चुनावों के दौरान पैसों को बांटने का जरिया मटका जुआ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जिला पुलिस ने शनिवार तक इस मामले में 26 केस को दर्ज करने के साथ छापेमारी भी की जो आज भी जारी है।कुणाल ने बताया, ‘आज और भी छापेमारी की जाएगी।‘ उन्होंने बताया स्वच्छ चुनाव के लिए संभावित सभी कदम उठाए गए। पैसों और बाहुबलियों के मामले सुलझाए जा रहे हैं। बाहुबलियों और पैसों का एक जरिया मटका भी है।‘
गोवा के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 4 फरवरी को चुनाव होंगे। कुणाल ने बताया, इस बार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा हो रहे खर्च पर फोकस करने पर भारतीय चुनाव आयोग अधिक जोर दे रही है। उन्होंने पहले ही पुलिस विभाग को नार्कोटिक ट्रेड पर कड़ी निगाह रखने को आगाह कर दिया है जो संभवत: मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का जरिया हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।