राजस्थान के किशनगढ़ में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में फैली दहशत; दमकलकर्मियों ने पाया काबू
राजस्थान के किशनगढ़ में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी ...और पढ़ें
-1766032002272.webp)
राजस्थान के किशनगढ़ में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ के भाट मोहल्ला में बुधवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, ये आग एक तीन मंजिला फुटवियर गोदाम में लगी। हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
इस तीन मंजिला इमारत में किस कारण आग लगी, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है। मामले की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि आग के कारण लाखों के सामान को क्षति पहुंची है। गनीमत इस बात की रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Rajasthan: A massive fire broke out in a 3-storey footwear godown in Bhat Mohalla, Kishangarh of Ajmer last night. The fire was later brought under control by the firefighters. pic.twitter.com/CDMVeG8kR4
— ANI (@ANI) December 18, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।