Move to Jagran APP

मसूद अजहर, हाफिज सईद भारत के 31 वांछित आतंकियों में शामिल, UAPA के तहत दर्ज होगा मामला

इन आतंकियों पर यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है मामला। अजहर सईद और लखवी 31 आतंकियों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं जिनमें दाऊद इब्राहिम कास्कर और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख नेता वधावा सिंह बब्बर शामिल है।

By Nitin AroraEdited By: Published: Sun, 20 Jun 2021 04:51 AM (IST)Updated: Sun, 20 Jun 2021 07:51 AM (IST)
मसूद अजहर, हाफिज सईद भारत के 31 वांछित आतंकियों में शामिल, UAPA के तहत दर्ज होगा मामला
मसूद अजहर, हाफिज सईद भारत के 31 वांछित आतंकियों में शामिल, UPA के तहत दर्ज होगा मामला

नई दिल्ली, आइएएनएस। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का संस्थापक मौलाना मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज मुहम्मद सईद और मुंबई हमलों के गुनहगार जकी-उर-रहमान लखवी भारत की 31 वांछित (मोस्ट वांटेड) आतंकवादियों की सूची में शामिल हैं। इन आतंकियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये भारत सरकार द्वारा विभिन्न देश विरोधी गतिविधियों जैसे बम विस्फोट, हत्या, आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने और अन्य साजिशों में शामिल होने के लिए वांछित आतंकियों की सूची में शामिल हैं। इन आतंकियों के नामों का उल्लेख गृह मंत्रालय की नवीनतम अपडेट सूची में किया गया है।

loksabha election banner

अजहर, सईद और लखवी 31 आतंकियों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं, जिनमें दाऊद इब्राहिम कास्कर और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख नेता वधावा सिंह बब्बर शामिल है। दाऊद के साथ उसके पाकिस्तान में रहने वाले सहयोगी जावेद चिकना उर्फ जावेद दाऊद टेलर, इब्राहिम मेमन उर्फ टाइगर मेमन और शेख शकील उर्फ छोटा शकील का नाम भी सूची में है। ये सभी 1993 के मुंबई बम धमाकों में वांछित हैं। इन धमाकों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

सूची में आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख लखबीर सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का रणजीत सिंह उर्फ नीता, खालिस्तान कमांडो फोर्स का परमजीत सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भूपिंदर सिंह भिंडा, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का एक प्रमुख सदस्य गुरमीत सिंह बग्गा, सिख फार जस्टिस का प्रमुख सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नू, खालिस्तान टाइगर फोर्स का हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी शामिल है। इन सभी को गृह मंत्रालय ने पिछले साल नामित आतंकी घोषित किया था। सूची में शामिल अन्य लोगों में साजिद मीर, यूसुफ मुजम्मिल, अब्दुर रहमान मक्की, शाहिद महमूद, फरहतुल्ला गोरी, अब्दुल रऊफ असगर, इब्राहिम अतहर, यूसुफ अजहर, शाहिद लतीफ, गुलाम नबी खान, जफर हुसैन भट, रियाज इस्माइल शाहबंदर, मुहम्मद इकबाल और मुहम्मद अनीस शेख शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.