Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rozgar Mela: 51 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, PM Modi बांटेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

    Rozgar Mela 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रोजगार मेला कार्यक्रम में 51000 नवनियुक्त कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर का आवंटन वर्चुअल माध्यम (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से करेंगे। नए कर्मचारी डाक विभाग भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग परमाणु ऊर्जा विभाग राजस्व विभाग उच्च शिक्षा विभाग रक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 25 Sep 2023 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी (PM Modi) करीब 51,000 नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि 'रोजगार मेला' देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।

    IGOT कर्मयोगी पोर्टल से कर्मचारी खुद को कर सकेंगे प्रशिक्षित

    पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

    ये भी पढ़ें: एम्स कल्याणी में ग्रुप बी व सी के 120 पदों पर हो रही भर्ती, यहां से जानें पूरी डिटेल

    इसमें कहा गया है, "नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर हमला बोलने से लेकर नारी शक्ति वंदन बिल तक, पढ़ें PM के भाषण की 10 बड़ी बातें