Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिज के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे, पूछताछ से क्यों बच रही अभिनेत्री?

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 11:15 AM (IST)

    Jacqueline Fernandez अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के लेकर चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों चर्चा में क्यों (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के लेकर चर्चा में हैं। जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में कहा है कि उनका सुकेश के साथ कोई संबंध नहीं था। हालांकि, ईडी का आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश से 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत के गिफ्ट लिए थे। अब इस बारे में सुकेश ने भी सनसनीखेज बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने नया समन जारी कर दिया है। जारी समन के मुताबिक, अब एक्ट्रेस को 14 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है। सवाल है कि जैकलीन फर्नांडिज सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आई? और इन पर क्या आरोप है, जिसके लिए दिल्ली पुलिस पूछताछ करना चाहती है।

    पूछताछ से बार-बार बच रही जैकलीन

    जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में फंसी हुई हैं। 12 सितम्बर को जैकलीन से पूछताछ करने वाली है। EOW ने जैकलीन को समन देकर 12 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई है कि जैकलीन काम के सिलसिले में व्यस्त हैं। EOW ने पूछताछ के लिए जैकलीन फर्नांडिज को दूसरी बार समन किया था। पहली बार 29 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर एक्ट्रेस पूछताछ में शामिल नहीं हुई थीं।

    जैकलीन पर क्या है आरोप?

    सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज का क्या कनेक्शन था? इस बात का जवाब तलाशने में दिल्ली पुलिस लगी हुई है। कुछ समय पहले ईडी की चार्जशीट भी सामने आई थी। इस चार्जशीट में जैकलीन का नाम भी शामिल था। चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे। ईडी ने कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था। इसके बावजूद वह उनके महंगे तोहफों को ले लिया करती थीं। ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था। इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया था। इतना ही नहीं बहरीन में सुकेश, जैकलीन के पेरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुका था।

    क्या सुकेश की असली पहचान नहीं जानती थी जैकलीन

    पूरे मामले में जैकलीन फर्नांडिज लगातार अपने वकील की मदद से दावा करती रही हैं कि उनको सुकेश चंद्रशेखर की असली पहचान के बारे में नहीं पता था। वह सुकेश को शेखर के नाम से जानती थीं, जो कि एक मशहूर राजनीतिक परिवार से है। लेकिन ईडी का आरोप है कि एक महीने में ही जैकलीन को खबरों के जरिए इस बात की जानकारी हो गई थी वह सुकेश चंद्रशेखर है।

    जैकलीन के खिलाफ जारी है लुकआउट नोटिस

    सुकेश चंद्रशेखर के केस में नाम आने और पूछताछ होने के बाद जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद वह भारत छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं। जैकलीन ने ईडी से रिक्वेस्ट की है कि उनके खिलाफ लाया गया लुक आउट नोटिस कैंसल किया जाए। हालांकि, ईडी ने जैकलीन की अपील को खारिज करते हुए कहा है कि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं। जैकलीन के खिलाफ यह लुकआउट नोटिस 5 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था।

    कौन है सुकेश चंद्रशेखर

    कर्नाटक के बेंगलुरु का मूल निवासी सुकेश चंद्रशेखर वर्तमान में दिल्ली की जेल में बंद हैं और उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दें कि रोहिणी जेल में बंद रहने के दौरान चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की रंगदारी का आरोप लगा है। सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में भी एक मामला दर्ज है। इस केस में सुकेश के अलावा 13 अन्य लोगों को फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के मालिक की पत्नी से 200 करोड़ रुपये लेकर हवाला के जरिए देश से बाहर भेजने का आरोप है। सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया के खिलाफ भारत के अलग-अलग राज्यों में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।