UK PM: Twitter पर ब्रिटेन की नई PM Liz Truss की जगह इस महिला को टैग कर बैठे कई ग्लोबल नेता, जवाब पढ़ मुस्कुरा उठेंगे आप
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने Conservative Party के नेता Liz Truss को UK का नया PM नियुक्त किया। महारानी से मुलाकात के बाद नए प्रधानमंत्री लंदन लौटेंगे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआई। लिज ट्रस को उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के विजेता के रूप में घोषित किए जाने के तुरंत बाद, राजनेताओं और वैश्विक नेताओं ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। नेताओं ने LizTruss ट्विटर हैंडल को टैग करके यूके के प्रधानमंत्री को अपनी प्रतिक्रियाएँ भेजीं, लेकिन ये प्रतिक्रियाएँ किसी और को मिली जो यूके के नेता के नाम की तरह दिखता है। बता दें ये प्रतिक्रियाएँ लिज ट्रस एल नाम की एक महिला के पास पहुँची। वह इसका मजा ले रही है।
स्वीडिश प्रधानमंत्री ने trussliz को टैग करके यूके के प्रधानमंत्री को बधाई दी, महिला ने जवाब दिया "जल्द ही एक यात्रा के लिए तत्पर! मीटबाल तैयार हो जाओ।"

ट्रस को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का प्रमुख चुना गया था। यह पहली बार नहीं है जब गलत ट्विटर पहचान के मामले ने किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को प्रभावित किया है। एनपीआर ने बताया 2017 में, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तत्कालीन पीएम थेरेसा को एक ट्वीट में टैग करना था, लेकिन उन्होंने इसके बजाय theresamay, एक ब्रिटिश महिला को टैग किया था।
.jpg)
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता लिज ट्रस को यूनाइटेड किंगडम का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। महारानी से मुलाकात के बाद नए प्रधानमंत्री लंदन लौटेंगे और डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के बाहर बोलेंगे।

सैंतालीस वर्षीय लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं। ट्रस ने सभी कंजर्वेटिव सदस्यों के पोस्टल बैलेट के जरिए ऋषि सुनक को हराया। उन्हें 81,326 वोट मिले जबकि सुनक को 60,399 वोट मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।