असम में जहरीली मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत, कई का चल रहा इलाज
असम में जहरीली मशरूम के सेवन से 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। बताया जाता है कि अब तक 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

गुवाहाटी, आइएएनएस। असम में जंगल की जहरीली मशरूम खाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। डिब्रूगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डा. प्रशांत दिहिंगिया ने बताया कि हालत बिगड़ने के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें अधिकांश लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दिहिंगिया ने बताया कि अभी भी अस्पताल (Assam Medical College and Hospital, AMCH) में जहरीली मशरूम खाने से बीमार पड़ने वाले कई अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले पांच दिनों में पूर्वी असम के शिवसागर, डिब्रूगढ़, चराईदेव और तिनसुकिया जिलों के चाय बागान समुदाय के 35 लोगों को एएमसीएच में भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए 35 लोगों में से बीते 24 घंटों के दौरान 13 की मौत हो चुकी है।
प्रशांत दिहिंगिया का कहना है कि हर साल जंगली मशरूम खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ जाते हैं। इनमें से कुछ लोगों की मौत तक हो जाती है। बताया जाता है कि बीमार पड़ने वाले 35 लोग जंगल में पाई जाने वाली जहरीली मशरूम की पहचान नहीं कर सके। यह मशरूम खाने लायक नहीं होती है। जंगली हानिकारक मशरूम के सेवन को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है।
प्रशांत दिहिंगिया ने बताया कि पीडि़त डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव जिलों के थे। डा. प्रशांत ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर चाय बागान क्षेत्रों से हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।