Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मुंबई में मराठा आंदोलन की हलचल तेज, आज से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे जरांगे; ये है मांग

    जरांगे ने घोषणा की है कि वह 29 अगस्त से आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे। वह 26 अगस्त को जालना जिले के अपने गृह गांव से हजारों समर्थकों के साथ निकले हैं। उन्होंने मांग की है कि सभी मराठों को कुनबी के रूप में मान्यता दी जाए जिससे उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पात्र बनाया जा सके।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:02 AM (IST)
    Hero Image
    आज से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे जरांगे (फाइल फोटो)

     पीटीआई, मुंबई। मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आंदोलन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में 15 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार शाम को प्रदर्शन स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज जरांगे की ये है मांग

    जरांगे ने घोषणा की है कि वह 29 अगस्त से आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे। वह 26 अगस्त को जालना जिले के अपने गृह गांव से हजारों समर्थकों के साथ निकले हैं। उन्होंने मांग की है कि सभी मराठों को कुनबी के रूप में मान्यता दी जाए, जिससे उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पात्र बनाया जा सके।

    एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें दक्षिण मुंबई में 20 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों के आने की उम्मीद है। स्थानीय पुलिस के अलावा, सीआरपीएफ, आरएएफ, सीआइएसएफ और एमएसएफ की एक-एक कंपनी भी प्रदर्शन स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात की गई है।

    मुंबई में चल रहा गणेश उत्सव

    वर्तमान में मुंबई में चल रहे गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात कुछ केंद्रीय बलों की इकाइयों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इस बीच राज्य सरकार ने कहा है कि वह जरांगे से बातचीत के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें- मुंबई में आंदोलन शुरू करने पर अड़े जरांगे, सरकार ने बातचीत के लिए भेजा प्रतिनिधिमंडल