Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या भारत इस तरह विश्व गुरु बनेगा...?' DU में लेक्चर रद्द किए जाने पर मनोज झा ने सरकार से किया सवाल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 01:37 PM (IST)

    दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिए जाने वाले एक लेक्चर के रद्द होने जाने के कारण राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने आरोप लगाते हुए इसपर सरकार से जांच करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा (फोटो-ANI)

    नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने सरकार से सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन पर जांच करने का आग्राह किया है। सांसद मनोज झा का आरोप है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम रद्द किए जाने पर सवाल किया कि क्या हम इस तरह विश्वगुरु बनेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं उस विश्वविद्यालय का प्रोफेसर हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को व्याख्यान देना है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका व्याख्यान रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है, केवल मेरा व्याख्यान रद्द किया गया है।

    सांसद मनोज झा ने आगे कहा, "मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (सीपीडीएचई) के इस कदम की जांच की जाए। क्या कारण है कि मैं व्याख्यान नहीं दे सकता? क्या मुझे अधिकार नहीं है?” 

    राजद नेता मनोज झा ने लेक्चर रद्द होने पर कहा, “वहां के शिक्षक मेरी बात सुनना चाहते थे लेकिन यह आपके लिए अस्वीकार्य था। ऐसे तो आप विश्वगुरु नहीं बन पाएंगे। मैं बहुत आहत हूं।"

    अपने वीडियो संदेश में मनोज झा ने कहा, ''यह मेरा विश्वविद्यालय है। मैं यहां पढ़ाता हूं। मैंने यहीं से पढ़ाई की है और यहीं पढ़ा रहा हूं। मैं संसद में, सड़क पर बोल सकता हूं, अखबारों में लिख सकता हूं। लेकिन मैं अपने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित नहीं कर सकता। डर किस बात का है?”