'क्या भारत इस तरह विश्व गुरु बनेगा...?' DU में लेक्चर रद्द किए जाने पर मनोज झा ने सरकार से किया सवाल
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिए जाने वाले एक लेक्चर के रद्द होने जाने के कारण राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने आरोप लगाते हुए इसपर सरकार से जांच करने ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने सरकार से सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन पर जांच करने का आग्राह किया है। सांसद मनोज झा का आरोप है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम रद्द किए जाने पर सवाल किया कि क्या हम इस तरह विश्वगुरु बनेंगे?
मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं उस विश्वविद्यालय का प्रोफेसर हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को व्याख्यान देना है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका व्याख्यान रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है, केवल मेरा व्याख्यान रद्द किया गया है।
सांसद मनोज झा ने आगे कहा, "मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (सीपीडीएचई) के इस कदम की जांच की जाए। क्या कारण है कि मैं व्याख्यान नहीं दे सकता? क्या मुझे अधिकार नहीं है?”
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP and RJD leader Manoj Jha alleges that his lecture was cancelled by Delhi University; says, "I am the Professor of that University. I got a letter on 18th August to take a lecture on 4th September. And this morning a letter came saying that your… pic.twitter.com/lUErXnQv2t
— ANI (@ANI) August 30, 2023
राजद नेता मनोज झा ने लेक्चर रद्द होने पर कहा, “वहां के शिक्षक मेरी बात सुनना चाहते थे लेकिन यह आपके लिए अस्वीकार्य था। ऐसे तो आप विश्वगुरु नहीं बन पाएंगे। मैं बहुत आहत हूं।"
अपने वीडियो संदेश में मनोज झा ने कहा, ''यह मेरा विश्वविद्यालय है। मैं यहां पढ़ाता हूं। मैंने यहीं से पढ़ाई की है और यहीं पढ़ा रहा हूं। मैं संसद में, सड़क पर बोल सकता हूं, अखबारों में लिख सकता हूं। लेकिन मैं अपने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित नहीं कर सकता। डर किस बात का है?”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।