Mann Ki Baat: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील- 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनें देशवासी
Mann Ki Baat मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक भारतीय रेडियो कार्यक्रम है। जिसमें वह हर महीने के आखिरी रविवार को देश की जनता को संबोधित करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों को लेकर देशवासियों से चर्चा भी करते हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। Mann Ki Baat- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 91वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।
इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है।
इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा।
हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं।
ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है: PM during #MannKiBaat https://t.co/ByoPHD02AO
— PMO India (@PMOIndia) July 31, 2022
पीएम मोदी ने दी शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि 31 जुलाई यानी आज ही के दिन हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
पीएम मोदी ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि खेलकूद की बात करें तो जुलाई का महीना एक्शन से भरपूर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व मंच पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। आज हमारे युवा, हर क्षेत्र में, देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। इसी महीने, PV Sindhu ने Singapore Open का अपना पहला खिताब जीता है। नीरज चोपड़ा ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए World Athletics Championship में देश के लिए Silver Medal जीता है। चेन्नई में 44वें Chess Olympiad की मेजबानी करना भी भारत के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। 28 जुलाई को ही इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ है और मुझे इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला।
'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनें देशवासी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन होगा। आपको इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए।
पीएम मोदी ने किया 'मेले' का जिक्र
पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों में चलने वाले मेले का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है। मेले जन-मन दोनों को जोड़ते हैं।
Fairs have been of great cultural importance in our country.
PM @narendramodi refers to various fairs organised across the country... #MannKiBaat pic.twitter.com/DQz7saQDK9
— PMO India (@PMOIndia) July 31, 2022
सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर लगाए तिरंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगा सकते हैं। 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था। मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। हाल ही में एक वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन हुआ था। इसमें करीब 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जुलाई महीने में भारतीय आभासी हर्बेरियम को लान्च किया गया। यह इस बात का भी उदाहरण है, कि कैसे हम डिजिटल वर्ल्ड का इस्तेमाल अपनी जड़ों से जुड़ने में कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने की उद्यमियों की तारीफ
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारे युवाओं के स्टार्ट-अप और उद्यमियों के बूते हमारी खिलौना उद्योग ने जो कर दिखाया है, जो सफलताएं हासिल की हैं, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आज जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ वोकल फार लोकल की ही गूंज सुनाई दे रही है।
शहद हमें स्वाद के साथ आरोग्य भी देता है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि शहद की मिठास हमारे किसानों का जीवन भी बदल रही है, उनकी आय भी बढ़ा रही है। शहद न केवल हमें स्वाद देता है, बल्कि आरोग्य भी देता है। शहद उत्पादन में आज इतनी अधिक संभावनाएं हैं कि प्रोफेशनल पढ़ाई करने वाले युवा भी इसे अपना स्वरोजगार बना रहे हैं।
परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने 10वीं और 12वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को भी बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित हुए हैं। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सफलता अर्जित की है।
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। पीएम ने कहा कि मैं आप सभी को इस महीने के मन की बात कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। पिछले महीने के दिलचस्प विषयों जैसे अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, खेल के मैदान पर गौरव, रथ यात्रा और बहुत कुछ को कवर करने वाली एक पुस्तिका भी साझा कर रहा हूं।
I invite you all to tune-in to this month's #MannKiBaat tomorrow, 31st July at 11 AM.
Also sharing a booklet covering the interesting topics from last month such as India's strides in space, glory on the sports field, Rath Yatra and more. https://t.co/1fJG1vbjnJ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022
90वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया था संबोधित
बता दें कि अपने मासिक 'मन की बात' के 90वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने भारत के इतिहास के काले अध्याय को याद किया था। जिसमें उन्होंने आपातकाल का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि 1975 में आपातकाल लगाया गया था। उन्होंने उस दौर में आपातकाल का विरोध करने वालों लोगों की भी सराहना की और कहा कि आपातकाल के बाद भी लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास नहीं खोया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।