Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Sisodia: क्या जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया? सुप्रीम कोर्ट में आज जमानत याचिका पर सुनवाई

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 05 Aug 2024 12:06 AM (IST)

    Manish Sisodia आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इससे पहले 29 जुलाई को हुई सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कई दलीलें दी थीं।

    Hero Image
    दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं सिसोदिया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं।

    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सीबीआई और ईडी की ओर पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने 29 जुलाई को पीठ से कहा था कि सीबीआई ने सिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन वह रिकॉर्ड में अभी उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉलिसिटर जनरल ने जताई थी दलीलों पर आपत्ति

    राजू ने सिसोदिया की दलीलों पर आपत्तियां भी जताई थीं और कहा था कि यह दिल्ली हाईकोर्ट के एक ही आदेश को चुनौती देने वाली दूसरी विशेष अनुमति याचिका है। विधि अधिकारी ने कहा था कि एक ही आदेश को दो बार चुनौती नहीं दी जा सकती है।