Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, इम्फाल और कांगपोकपी में हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 23 Dec 2024 11:58 AM (IST)

    Manipur Violence मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को कई समान मिले। सुरक्षा बलों को 102 खाली एके 47 कारतूस दो खाली एसएलआर कारतूस एक 12-बोर कारतूस समेत कई हथियार मिले हैं।

    Hero Image
    Manipur Violence मणिपुर में बड़ी मात्रा में हथियार मिले। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, इम्फाल। Manipur Violence मणिपुर में अभी तक हिंसा का दौर जारी है। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मणिपुर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ये अभियान क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए चलाए गए थे।

    हथियारों का जखीरा मिला

    मणिपुर पुलिस के अनुसार, इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के अंतर्गत फेयेंग पोरोम हिल और के सोंगलुंग क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई सामान बरामद किए। 

    AK-47 समेत ये हथियार बरामद

    सुरक्षा बलों को सामान मिले उनमें एसएलआर गोला-बारूद के 11 जिंदा राउंड, एसएलआर की एक मैगजीन, एसएलआर के 66 खाली कारतूस, एक रेडियो सेट बैटरी और एंटीना, 102 खाली एके 47 कारतूस, दो खाली एसएलआर कारतूस, एक 12-बोर कारतूस और एक स्थानीय रूप से निर्मित बम शामिल हैं। 

    एसयूवी छीनने वालों का चला पता

    पुलिस के बयान में कहा गया है कि 1 अक्टूबर को हुई घटना के बाद यह पता चला कि चोरी की गई गाड़ी का इस्तेमाल इम्फाल पश्चिम के उरीपोक सोरबोन थिंगल के एटी सदस्य असीम कानन सिंह और उसके साथियों ने किया था। उस समय हथियारबंद बदमाशों ने इम्फाल पश्चिम में एक नागरिक से जबरन एसयूवी (फॉर्च्यूनर) छीन ली थी। 

    आरोपी के घर पर छापामारी, एयर गन मिली

    इस बीच, रविवार को सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने असीम कानन सिंह के आवास पर छापा मारा, लेकिन आरोपी या उसके साथियों का पता नहीं लगा पाई। हालांकि, छापेमारी के दौरान सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीडी मशीन, एक आई-20 वाहन, तीन बैग, एसडीआरएफ चिह्नित एक पीले रंग की लाइफ जैकेट, एक एयर गन (तूफान एमओडी-18) और दो बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई सामान जब्त किए गए।