Manipur Violence: इंटरनेट बैन को दी चुनौती, SC ने दी मणिपुर उच्च न्यायालय के पास जाने की अनुमति
मणिपुर में दो समुदायों कुकी और मैइती के बीच संघंर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों समुदाय आपस में लड़ रहे हैं। मणिपुर में हिंसा के कारण अभी भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं एक याचिकाकर्ता ने 3 मई से राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को चुनौती दी थी। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दिया है।
इंफाल (मणिपुर), एजेंसी। मणिपुर में दो समुदायों कुकी और मैइती के बीच संघंर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों समुदाय आपस में लड़ रहे हैं। मणिपुर में हिंसा के कारण अभी भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं, एक याचिकाकर्ता ने 3 मई से राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को चुनौती दी थी। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दिया है।
Internet shutdown in Manipur | Supreme Court allows a petitioner, challenging the suspension of internet services in the State since May 3, to approach the Manipur High Court with his plea since the High Court is already seized of a similar issue. pic.twitter.com/AnEXV34M0F
— ANI (@ANI) July 6, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने ''3 मई से राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को चुनौती देने वाले एक याचिकाकर्ता को अपनी याचिका के साथ मणिपुर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की अनुमति दी है क्योंकि उच्च न्यायालय पहले से ही इसी तरह के मुद्दे पर विचार कर रहा है।''
मणिपुर में अभी भी हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि प्रशासन भीड़ की हर एक हरकत पर नजदीक से नजर बनाए हुए है। दोनों समुदायों के लोग आपस में लड़ रहे हैं और इस दौरान कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।