Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार सख्त, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का दिया आदेश

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 04 May 2023 08:00 PM (IST)

    सुरक्षाबलों ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों से अब तक 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। इससे पहले आठ जिलों में कर्फ्यू लगाया था जबकि पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

    Hero Image
    मणिपुर हिंसा सेना को किया गया तैनात (फोटो: एएनआई)

    इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में आदिवासियों के आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है। बता दें कि हिंसाग्रस्त इलाको में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकौल एजेंसी राज्यपाल ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश को मंजूरी दी है। बता दें कि हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना और असम राइफल्स की तैनाती की गई है। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी साझा की।

    अबतक 9,000 लोगों को निकाला गया

    सुरक्षाबलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों से अब तक 9,000 लोगों को सुरक्षित निकाला है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले आठ जिलों में कर्फ्यू लगाया था, जबकि पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

    केंद्रीय बलों को लेकर इंफाल पहुंचा विमान

    भारतीय वायु सेना का एक विमान गुरुवार की शाम को केंद्रीय बलों को लेकर इंफाल पहुंचा है। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सुरक्षाबलों को विमानों से उतरते हुए देखा जा सकता है।

    CM ने की शांति की अपील

    मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ''राज्य में सभी से मेरी विनम्र अपील है कि इस घड़ी में शांति और सद्भाव बनाए रखने में सरकार का सहयोग करें।''