मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इम्फाल ईस्ट में उपद्रवियों ने अंधाधुंध फायरिंग और बम से फैलाई दहशत
मणिपुर में बीते साल से जारी जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों ने एक बार फिर हिंसा से दहशत फैलाई है जहां पूर्वी इम्फाल में हथियारबंद लोगों ने भारी गोलीबारी की और बम भी फेंके। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। हालिया हमले से इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं। सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में ये हमले हुए हैं।
पीटीआई, इम्फाल। मणिपुर में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। पहाड़ी इलाकों से हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार को मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले के दो गांवों में बंदूक और बम से हमला किया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में हमले हुए हैं। हालांकि, इन हमलों में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सुरक्षाबलों ने की जवाबी कार्रवाई
अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों गांवों में भीषण गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया, 'पहाड़ी इलाकों से हथियारबंद लोगों ने सुबह करीब 10.45 बजे सनसाबी गांव और आस-पास के इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बम फेंकना शुरू कर दिया, जिससे सुरक्षाकर्मियों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।'
हथियारबंद लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू होने पर स्थानीय लोग इधर-उधर भागते नजर आए। अधिकारी ने बताया, 'हथियारबंद लोगों ने जिले के थमनापोकपी गांव में भी सुबह करीब 11.30 बजे हमला किया, जिससे वहां के निवासियों में दहशत फैल गई।'
जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की मौत
सीआरपीएफ कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने गोलीबारी में फंसे कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बचाया। बता दें कि पिछले साल मई से मणिपुर में मीतेई और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
(इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।