Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच करेगी CBI की 'स्पेशल 53' टीम, 29 महिला अधिकारी भी शामिल

    CBI Officers To Probe Manipur Violence मणिपुर हिंसा की जांच के लिए 53 अधिकारियों को तैनात किया गया है। जांच करने वाले इन अधिकारियों में 29 महिला अधिकारी शामिल हैं। जांच में तीन उप महानिरीक्षक को शामिल किया गया है जो अपनी-अपनी टीम की निगरानी करेंगे। जानकारी के मुताबिक महिलाओं के साथ हुए अपराध सहित हिंसा से जुड़े 17 मामलों की जांच सीबीआई करेगी।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 17 Aug 2023 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने 53 अधिकारियों को तैनात किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, पीटीआई। मणिपुर में जातीय हिंसा की जांच (Manipur Violence) के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। सीबीआई जांच के दायरे में आए शुरुआती मामलों के लिए दो महिला डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिला को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर 65 हजार के अधिक एफआईआर दर्ज किया गया है। इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपा गया है।

    जांच में शामिल तीन उप महानिरीक्षक के नाम

    लवली कटियार

    निर्मला देवी

    मोहित गुप्ता

    ये तीनों राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए टीमों का नेतृत्व करेंगे।

    पुलिस अधीक्षक के नाम

    राजवीर शामिल

    संयुक्त निदेशक का नाम

    घनश्याम उपाध्याय

    16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर भी शामिल

    दो महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और छह महिला पुलिस उपाधीक्षक को जांच में शामिल किया गया है। मालूम हो कि पुलिस उपाधीक्षक ऐसे मामलों में पर्यवेक्षी अधिकारी नहीं हो सकते हैं, इसलिए एजेंसी ने जांच की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए तीन डीआईजी और एक एसपी को भेजा है। इसके अलावा 16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर को भी जांच में शामिल किया गया है।

    17 मामलों की जांच कर रही सीबीआई

    बता दें कि हाल ही में मणिपुर हिंसा से संबंधित नौ और मामले की जांच सीबीआई करने वाली है। इससे पहले सीबीआई आठ मामलों की जांच कर रही थी, यानी कुल 17 मामलों की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। इन जांच में हिंसा के अलावा, यौन उत्पीड़ के मामले भी शामिल हैं।

    हिंसा में 160 से ज्यादा लोगों की मौत 

    बता दें कि 3 मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राज्य में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग के विरोध में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था, जिसके बाद मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झड़प शुरू हो गई थी।

    मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत है और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।