मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पांच जिलों में 155 हथियार; 1652 गोला-बारूद जब्त
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चूड़चंद्रपुर कांगपोकपी समेत पहाड़ी जिलों में अभियान चलाकर 155 हथियार और 1652 गोला-बारूद बरामद किए। पुलिस सीएपीएफ असम राइफल्स और सेना की संयुक्त टीमों ने खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की। बरामद हथियारों में एके सीरीज की राइफलें इंसास राइफलें कार्बाइन पिस्तौल और बंदूकें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 31 पोम्पी 39 आईईडी और 1600 से अधिक गोला-बारूद भी जब्त किए गए।

पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी जिलों चूड़चंद्रपुर, कांगपोकपी, फेरजावल, तेंगनौपाल और चंदेल में चलाए गए कई अभियानों के दौरान 155 हथियार और 1,652 गोला-बारूद बरामद किए हैं।
पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), असम राइफल्स और सेना की संयुक्त टीमों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में ये हथियार बरामद किए गए।
इन हथियारों को किया गया बरामद
पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए हथियारों में एके सीरीज की आठ राइफल, दो इंसास राइफल, चार कार्बाइन, एक एसएलआर, नौ एमएम की आठ पिस्तौल, 12 बोर की 14 बंदूक, सिंगल बोर की 21 बंदूक, 14 देशी पिस्तौल और अन्य राइफल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इसके अलावा 31 पोम्पी (स्थानीय स्तर पर निर्मित मोर्टार), 39 आइईडी, 13 हथगोले और 1,600 से अधिक गोला-बारूद भी जब्त किया गया।
पांच उग्रवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व और थौबल जिलों से जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल तीन प्रतिबंधित संगठनों के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (अपुनबा सिटी मीतेई) के तीन सक्रिय सदस्यों को रविवार को इंफाल पूर्व जिले से गिरफ्तार किया गया।
प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (सोरेपा) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। केसीपी (एमएफएल) के एक उग्रवादी को इंफाल पूर्व जिले से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर में फिर छह महीने के लिए बढ़ा राष्ट्रपति शासन, संसद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।