Manipur IED Explosion: मणिपुर में कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट में एक की मौत, पांच घायल
मणिपुर के सपम मयाई लेकई में एक कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 09:16 AM (IST)
इंफाल, एएनआइ| मणिपुर (Manipur) के खोंगजोम (Khongjom) के सपम मयाई लेइकाई (Sapam Mayai Leikai) में एक कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट (IED Explosion) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में थौबल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थौबल पुलिस (Thoubal Police) ने बताया कि फोरेंसिक निरीक्षण के लिए घटनास्थल वाली जगह की घेराबंदी कर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, जांच जारी है।
यह खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।