Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर के विधायकों का गृह मंत्री शाह से अनुरोध, छात्रों की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 12:21 AM (IST)

    मणिपुर के 20 से अधिक विधायकों ने केंद्र सरकार से राज्य के दो छात्रों के अपहरण और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि सीबीआइ जांच में तेजी लाई जाए। इन विधायकों ने फिलहाल दिल्ली में डेरा डाल रखा है।

    Hero Image
    मणिपुर के विधायकों का शाह से अनुरोध। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। मणिपुर के 20 से अधिक विधायकों ने केंद्र सरकार से राज्य के दो छात्रों के अपहरण और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

    विधायकों ने शाह से किया अनुरोध

    विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि सीबीआई जांच में तेजी लाई जाए। इन विधायकों ने फिलहाल दिल्ली में डेरा डाल रखा है।

    यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: राज्य में भड़की ताजा हिंसा के बाद केंद्र ने सीनियर IPS अधिकारी राकेश बलवाल को मणिपुर भेजा

    विधायक राजकुमार इमो सिंह ने किया पोस्ट

    विधायकों में से एक राजकुमार इमो सिंह ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में मौजूद अधिकांश विधायक पहले ही केंद्र सरकार से जल्द-से-जल्द न्याय दिलाने के लिए कह चुके हैं। आइए सुनिश्चित करें कि इसमें शामिल दोषियों को अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार कर (पीड़तों को) न्याय दिलाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मणिपुर में लोगों से हिंसा नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि सभी प्रकार के आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए। सिंह ने कहा कि अगर सीबीआई अगले कुछ दिनों में न्याय नहीं दिला पाती है, तो हमें दिल्ली में अपने लोगों के साथ बैठकर नई कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि मूल निवासियों को बचाने के हमारे साझा उद्देश्य से ध्यान नहीं भटकाया जाए।

    यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री के घर पर हमले की कोशिश, सुरक्षा बलों ने भीड़ के दुस्साहस को किया विफल

    उन्होंने कहा कि हमारा साझा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी अवैध प्रवासियों का पता लगाया जाए, नियमों को तोड़ने वाले विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा किया जाए।