Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर के चुराचांदपुर में तनाव, PM मोदी का कटआउट फाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    मणिपुर के चुराचांदपुर में पीएम मोदी के दौरे के लिए लगे बैनर फाड़े जाने के विरोध में युवकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया था जिनमें से दो को बाद में रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया।

    Hero Image
    PM मोदी का कटआउट फाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए लगाए गए बैनर और कटआउट फाड़ने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में भीड़ की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 सितंबर की रात, पियर्सनमुन और फिलियन बाजार में लगाए गए कई बैनर और कटआउट तोड़ दिए गए। इस घटना के बाद, कई युवकों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद सभी को रिहा कर दिया गया, जबकि दो युवकों को हिरासत में रखा गया है।

    पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

    उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए, भीड़ ने चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को रिहा करने के बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने पहले दावा किया था कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "जैसा कि प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है, दोनों व्यक्तियों को बेतरतीब ढंग से हिरासत में नहीं लिया गया था, बल्कि उन्हें पूछताछ के लिए तोड़फोड़ स्थल से उठाया गया था।"

    जातीय संघर्ष के बाद पीएम मोदी का पहला मणिपुर दौरा

    मई 2023 में कुकी और मैतेई के बीच जातीय संघर्ष छिड़ने के बाद मोदी पहली बार शनिवार को राज्य के दौरे पर आए। उन्होंने कुकी के गढ़ चुराचांदपुर और मैतेई बहुल इंफाल में एक जनसभा को संबोधित किया और राज्य को "शांति का प्रतीक" बनाने का वादा किया। उन्होंने हिंसा से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की और कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई महिलाओं और बच्चों को उतारा था मौत के घाट