Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मणिपुर में दो समुदायों के बीच टकराव के बाद तनाव, दुकानों को जबरन कराया गया बंद; पुलिस ने दी रिपोर्ट

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:56 PM (IST)

    मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार शाम को हमार जनजाति के नेता पर हुए हमले के विरोध में बंद के आह्वान के बाद सोमवार को तनाव फैल गया जिसके बाद अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी। हमार जनजाति की शीर्ष संस्था हमार इनपुई ने अपने महासचिव रिचर्ड लालतनपुइया हमार पर हमले के विरोध में बंद का आह्वान किया था।

    Hero Image
    टकराव के कारण पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है (फाइल फोटो/पीटीआई)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के चूड़चंदपुर में हमार जनजाति के नेता रिचर्ड हमार पर हमला करने के एक दिन बाद सोमवार को तनाव बढ़ गया। हमार और जोमी समुदायों के बीच टकराव के कारण पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोग हमलावरों की पहचान करने की मांग कर रहे हैं। रिचर्ड का वाहन एक दोपहिया से टकरा गया, जिसके बाद उन पर हमला किया गया। सतर्कता के तहत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने पूरे जिले में बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

    कस्बे में जबरन बंद कराने का प्रयास

    आदेश में कहा है कि चूड़चंदपुर के पुलिस अधीक्षक से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि जिले में कानून एवं व्यवस्था के उल्लंघन का गंभीर खतरा है। विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द भंग होने की आशंका है और जान-माल की हानि हो सकती है।

    पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कस्बे में जबरन बंद कराने का प्रयास किया। दुकानों से तुरंत बंद करने को कहा गया। बंद कराने के लिए लाठी-डंडे से लैस लोगों के समूहों को सड़कों पर गश्त करते देखा गया।

    बिष्णुपुर में हथियार व गोलियां जब्त

    सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले में हथियार और गोलियां जब्त कीं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को उयोक वन से तलाशी में एक 5.56 एमएम इंसास राइफल, दो नौ एमएम कर्बाइन मशीन गन, मैग्नीफायर स्कोप के साथ एक प्वाइंट 303 मोडिफाइड स्नाइपर, एक एसबीबीएल गन, एक पिस्तौल, चार हथगोले और गोलियां जब्त की गईं।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में पुलिस ने 48 घंटों में 15 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार; लाखों का कैश और मोबाइल फोन भी बरामद