Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, 74वें Miss Universe प्रतियोगिता में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:12 AM (IST)

    जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता मनिका विश्वकर्मा ने जीती। राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। उन्हें मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 भी चुना गया था। अब वह थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनिका ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त की है।

    Hero Image
    मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं (फोटो: @queensuniversal)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में हो रहे मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता चुन लिया गया है। इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिका को इसके पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए भी चुना गया था। अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनिका ने अपनी जीत पर खुशी जताई है और अपने मेंटर्स का शुक्रिया अदा किया है।

    मनिका बोलीं- प्रतियोगिता एक दुनिया है

    अपनी जीत के बाद मनिका ने कहा, 'मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज हूं। प्रतियोगिता सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है।'

    मनिका की जीत पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने कहा, 'प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ हैं। यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। हमें बहुत खुशी है कि हमें हमारी विजेता मिल गई हैं। वह निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स में हमें गौरवान्वित करेंगी।'

    वहीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रही रिया सिंघा ने कहा, 'मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने वाली मनिका ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उसने 50 अन्य प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा की है। वह थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।'

    यह भी पढ़ें- कौन हैं थाईलैंड की मॉडल Opal Suchata Chuangsri? जो महज 21 साल में बन गईं Miss World