Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में 16 जून तक बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण कन्नड़ समेत कई जिलों में बारिश से 'हाहाकार'

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:06 AM (IST)

    IMD Red Alert in Karnataka कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया है जिससे तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कार स्ट्रीट लोअल बेंडूर और कोट्टारा जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है सड़कें तालाब बन गई हैं। कई घरों में पानी घुस गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

    Hero Image
    कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ के हालात। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, मेंगलुरु। मॉनसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। कर्नाटक में भी बीते दिन दोपहर से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ जिले समेत कर्नाटक के तटीय इलाकों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंगलुरु के कई निचले इलाकों में बड़े स्तर पर जलभराव देखने को मिल रहा है। सड़कें पानी से लबालब भरी हैं, जिससे इलाके में बड़े स्तर पर ट्रैफिक जाम लग गया है।

    यह भी पढ़ें- Air India Plane Crash: बेटे-बहू को हवाईअड्डे पर विदा किया, घर पहुंचते ही मिला जिंदगीभर का गम

    सड़कें बनीं तालाब

    अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। कार स्ट्रीट, लोअल बेंडूर और कोट्टारा जैसे कई इलाकों में सड़क पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण एक बस भी अचानक से खराब हो गई। ऐसे में यात्रियों ने धक्का देकर बस को किनारे लगाया।

    कर्नाटक को बारिश से नहीं मिलेगी राहत

    पडित रेलवे अंडरपास और कार स्ट्रीट के कई हिस्सों में बाढ़ के हालाक बनने से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। कई निचले इलाकों में स्थिति यह है कि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। वहीं, कर्नाटक को अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।

    IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

    मौसम विभाग के अनुसार पिछले 3 दिन से IMD ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के कई इलाकों में घने बादल छाए रहने के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है। खासकर दक्षिण कन्नड़ जिले में IMD ने तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। यह रेड अलर्ट 16 जून तक जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Visit: कनाडा, क्रोसिया और साइप्रस की यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा