Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मस्थल मामले में फिर नया मोड़, गिरफ्तार चिन्नय्या की पूर्व पत्नी आई सामने, कहा- 'पैसे के लिए...'

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    कर्नाटक के मेंगलुरू में धर्मस्थल में सामूहिक लाशों को दफनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सामूहिक दफनाने का दावा करने वाले सी एन चिन्नय्या की गिरफ्तारी के बाद उसकी पूर्व पत्नी ने उसे आदतन झूठा बताया है। रत्नम्मा ने कहा कि चिन्नय्या ने पैसे कमाने के लिए सामूहिक दफनाने की कहानी गढ़ी होगी।

    Hero Image
    धर्मस्थल मामले में फिर नया मोड़ा, गिरफ्तार चिन्नय्या की पूर्व पत्नी आई सामने

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मेंगलुरू में धर्मस्थल में सामूहिक लाशों को दफनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लाशों को सामूहिक दफनाने का दावा करने वाले सी एन चिन्नय्या की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पूर्व पत्नी कैमरे के सामने आई है। चिन्नय्या को एसआईटी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सी एन चिन्नय्या की पूर्व पत्नी ने सार्वजनिक रूप से उस पर आदतन झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उसने कहा शायद उन्होंने पैसे कमाने के लिए सामूहिक दफनाने की कहानी गढ़ी थी।

    चिन्नय्या, आदतन झूठा- पूर्व पत्नी का दावा

    नागमंगला में नगर निगम काम करने वाली रत्नम्मा ने बताया कि उनकी शादी 1999 में चिन्नय्या से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा और 2006 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने दावा किया कि चिन्नय्या, जिसे 'भीमा' के नाम से भी जाना जाता है, उसने उनके साथ मारपीट की थी। रत्नम्मा ने आगे बताया कि तलाक की कार्यवाही के दौरान भी उन्होंने अदालत में झूठ बोला था कि वे बेरोजगार हैं, ताकि वे गुजारा भत्ता देने से बच सकें।

    पैसे कमाने के लिए विवाद

    रत्नम्मा ने कहा, "चिन्नय्या ने न तो कभी दुष्कर्म या हत्या की किसी घटना के बारे में बात की, न ही सामूहिक दफन के बारे में। उसे शक है कि चिन्नय्या ने शायद पैसे कमाने के लिए विवाद खड़ा करने की कोशिश की होगी।"

    पिता की मौत के बाद धर्मस्थल गया

    चिन्नय्या के साथ पढ़े चिक्काबल्ली बालू ने कहा कि पिता की मौत के बाद उसके भाई जो धर्मस्थल में रहते हैं, उसे अपने साथ ले गए। वहां वो सफाईकर्मी के रूप में काम करने लगा।

    चिन्नय्या ने कीं तीन शादियां

    2014 में, चिन्नय्या एक महिला के साथ चिक्काबल्ली लौट आया और दावा किया कि वह उसकी पत्नी है। गांव वालों ने बताया कि धर्मस्थल में रहते हुए उसने तीन शादियां की थीं, लेकिन उसकी सभी शादियां टूट गईं।

    चिन्नय्या पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है- ग्रामीण

    हालांकि, वह अपने गांव से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए धर्मस्थल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था करने में मदद करता था। बालू नाम के एक ग्रामीण ने आरोप लगाया कि चिन्नय्या पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार था। इसलिए, जब हमने उसके सामूहिक दफन के दावों के बारे में सुना, तो हमें यकीन हो गया कि ये निराधार हैं।

    यह भी पढ़ें- बच्ची को कुत्ते के काटने पर अस्पताल ले जा रहा था परिवार, ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट के लिए रोका; सड़क पर ही ट्रक ने मासूम को कुचला