Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील के लिए कुछ भी करेगा! चलती ट्रेन में शख्स ने फाड़ा ट्रेन का सीट कवर, लोगों ने लगाई क्लास

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 01:15 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति चलती ट्रेन में सीट कवर फाड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। यह घटना रात के समय की लग रही है जिसमें वह व्यक्ति हंसते हुए यह काम कर रहा है।

    Hero Image
    रील के लिए शख्स ने फाड़ दिया ट्रेन का सीट कवर (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ भारतीय रेल लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की वजह से रेलवे की छवि भी खराब होती है।

    सोशल मीडिया रील के लिए फाड़ दिया सीट कवर

    हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति चलती ट्रेन में सीट कवर फाड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन की सीट का कवर फाड़कर उसे खिड़की से बाहर फेंक रहा है। यह घटना रात के समय की लग रही है, जिसमें वह व्यक्ति हंसते हुए यह काम कर रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए ऐसा कर रहा हो।

    सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर यूजर मिस्टर सिन्हा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, वही व्यक्ति बाद में एक यूट्यूबर से बात करेगा, सरकार को दोषी ठहराएगा और रेलवे की खराब स्थिति के बारे में शिकायत करेगा।

    भारतीय रेलवे ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।

    इससे पहले यूपी के बस्ती रेलवे स्टेशन पर हुई तोड़फोड़

    यात्रियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की यह कोई अकेली घटना नहीं है। उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां यात्रियों ने अंत्योदय एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की थी। बंद दरवाजों से परेशान होकर यात्रियों ने ट्रेन के प्रवेश द्वार पर लगे शीशे को पत्थर से तोड़ दिया था। वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग खिड़की की ग्रिल को तोड़कर उसके खुले हिस्से का इस्तेमाल कर ट्रेन में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    एक अन्य एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मनकापुर रेलवे स्टेशन पर 15101 अंत्योदय एक्सप्रेस का गेट न खुलने से गुस्साए यात्रियों ने कोच पर पथराव कर दिया, जिससे कांच टूट गया और ट्रेन में भगदड़ मच गई, ट्रेन छपरा से मुंबई जा रही थी।

    अधिकारियों ने घटना के लिए अत्यधिक भीड़ को ठहराया जिम्मेदार

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अत्यधिक भीड़ के कारण अव्यवस्था फैली। अधिकारियों ने कहा, चूंकि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, इसलिए अंदर बैठे यात्रियों ने कोच को अंदर से बंद कर दिया था, ताकि अतिरिक्त यात्री उसमें सवार न हो सकें। इस हरकत से बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे यात्री भड़क गए।

    इस तरह की बर्बरतापूर्ण गतिविधियों से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है, जिससे भारतीय रेलवे के समक्ष चुनौतियां और बढ़ जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Kerala Bus Accident: केरल में स्कूल बस पटलने से पांचवी की छात्रा की मौत, 18 घायल