Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नागपुर में ट्रेन की छत पर चढ़ा शख्स, हाईटेंशन तार छूने से लगा करंट; मौत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:45 PM (IST)

    नागपुर में ट्रेन की छत पर खड़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो ताजा है या पुराना। वहीं कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो शुक्रवार को बताया जा रहा है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    नागपुर में ट्रेन की छत पर खड़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में ट्रेन की छत पर खड़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो ताजा है या पुराना। वहीं, कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो शुक्रवार को बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वीडियो में दिख रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नागपुर स्टेशन पर एक आदमी ट्रेन की छत पर बेपरवाही से खड़ा है, जबकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग उसे आवाज देकर नीचे उतरने को कह रहे हैं। एक आदमी उसे दो बार कहता सुनाई दे रहा है, "तुम मर जाओगे।"

    वहीं, वह व्यक्ति लोगों की बातों को अनसुना कर देता है। बस पर कुछ कदम चलता है और फिर से स्थिर खड़ा हो जाता है। अचानक, आदमी के शरीर का एक हिस्सा तार को छूता है और वह आदमी तुरंत चिपक जाता है और प्लेटफार्म पर गिर जाता है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

    अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था या सोशल मीडिया के लिए पोज दे रहा था।