Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख दहेज मांगा, 21 लाख चुकाने पड़े

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 10:51 PM (IST)

    दिनभर थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर चला और अंत में वर पक्ष को 21 लाख का हर्जा-खर्चा चुकाना पड़ा।

    10 लाख दहेज मांगा, 21 लाख चुकाने पड़े

    उदयपुर [नईदुनिया]। राजस्थान के उदयपुर में दुल्हन ने शादी से पहले 10 लाख रुपये दहेज मांग रहे दूल्हे को न केवल बैरंग लौटाया, बल्कि दूल्हे के परिवार को शादी के खर्च के 21 लाख रुपये भी देने पर मजबूर कर दिया। आखिरकार वर पक्ष के लोगों को रुपये लौटाने पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के हिरणमगरी इलाके की इशिता की सोशल मीडिया साइट पर कोलकाता के अमित से जान-पहचान हुई थी। दोनों एक ही समाज के थे, इसलिए शादी आसानी से तय हो गई। कोलकाता से बारात आ गई, लेकिन शादी से पहले संगीत के कार्यक्रम में ही दहेज को लेकर विवाद हो गया।

    लड़की पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष ने 10 लाख रुपये दहेज मांगा। इस पर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। वधू पक्ष इस मामले में पुलिस में चला गया और दूल्हे के खिलाफ सूरजपोल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। दिनभर थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर चला और अंत में वर पक्ष को 21 लाख का हर्जा-खर्चा चुकाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ।