Kerala News: साथी की हत्या के आरोप में जेल मे बंद व्यक्ति की हुई मौत, शौचालय में लटका मिला शव
अपनी साथी की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद व्यक्ति का शव रविवार को जिला जेल के शौचालय में लटका पाया गया। मालूम हो कि 49 साल के राकेश अपनी साथी सिंधु का गला काट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।

तिरुवनंतपुरम, आइएएनएस। अपनी साथी की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद व्यक्ति का शव रविवार को जिला जेल के शौचालय में लटका पाया गया। मालूम हो कि 49 साल के राकेश अपनी साथी सिंधु का गला काट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। आरोपी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था और गुरुवार को व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के समय मानसिक असंतुलन दिखा रहा था।
लंबे समय से दोनों थे एक साथ
राकेश के हमले से सिंधु की गर्दन और हाथों पर कई चोटें आईं, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राकेश को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी के दौरान मानसिक असंतुलन दिखा रहा था। मालूम हो कि राकेश और सिंधु दोनों पहले से शादीशुदा थे। दोनों पिछले 12 सालों से एक साथ रह रहे थे। हालांकि राकेश अपनी पत्नी सिंधु से अगल हो गया था, जिसके बाद सिंधु अपनी बहन के साथ रह रही थी। हालांकि राकेश अकेला रह रहा था।
गिरफ्तारी के समय दिखा रहा था मानसिक असंतुलन
मालूम हो कि मानसिक असंतुलन दर्शाने के बाद राकेश को जेल में जरूरी सुरक्षा नहीं दी गई थी, जिसपर कई सवाल उठ रहे हैं। नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद वह मानसिक असंतुलन दिखा रहा था। उन्होंने जेल अधिकारियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा, 'राकेश को हिरासत में लिए जाने के बाद से ही वह मानसिक असंतुलन दिखा रहा था। फिर जेल अधिकारी उसके प्रति इतने संवेदनहीन क्यों थे।' उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कैदी आत्महत्या करने के लिए प्रवृत्त होते हैं। ऐसे कैदियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।