गृह मंत्रालय और ईडी का अधिकारी बताकर कई लोगों को फंसाया, करोड़ों रुपयों की ठगी के बाद हुआ गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नाम सुनते ही अपराधी कांपने लगते हैं लेकिन एक अपराधी ईडी का ही अधिकारी बनकर लोगों को ठगने लगा। एजेंसी ने खुद को ईडी और गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के आरोप में और धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत शख्स को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी की पहचान ओमवीर सिंह के रूप में हुई।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नाम सुनते ही अपराधी कांपने लगते हैं, लेकिन एक अपराधी ईडी का ही अधिकारी बनकर लोगों को ठगने लगा। एजेंसी ने खुद को ईडी और गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के आरोप में और धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत शख्स को गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान ओमवीर सिंह के तौर पर हुई है। ओमवीर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 2 सितंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।
अहमदाबाद और सूरत में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
ईडी की जांच अहमदाबाद पुलिस और सूरत पुलिस द्वारा ओमवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित होगी। ईडी के मुताबिक, ओमवीर सिंह ने फर्जी तरीके से खुद को ईडी का सीनियर अधिकारी बताया और अपने से बड़े अधिकारियों से संपर्क का हवाला देते हुए टेंडर का काम दिलाने के बहाने एक कोयला व्यापारी से 1.50 करोड़ रुपये की ठगी की।
ईडी ने केस में किया खुलासा
ईडी ने आगे एक और केस का खुलासा करते हुए कहा, "आरोपी ओमवीर सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार और लेखा परीक्षक का खुद को अधिकारी बताकर सूरत की एक पावर कंपनी से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की।"
2019 तक एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सुपरवाइजर था आरोपी
ईडी की जांच से पता चला कि ओमवीर सिंह साल 2019 तक एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सुपरवाइजर के तौर पर नौकरी करता था और इसके पास आय के स्रोत बहुत सीमित थे। इसके बाद ही आरोपी ओमवीर ने सरकारी अधिकारियों का रूप बदलना शूरू किया और भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने लगा।
ईडी ने बताया है ओमवीर लोगों को धोखा देने के लिए अलग-अलग शहरों में जाता था और वहां जाकर वो अपना पता और पहचान बदल देता था। ओमवीर सिंह धोखाधड़ी से प्राप्त पैसों को अपनी लग्जरी जिंदगी जीने के लिए करते था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।