Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बंगाल में कांग्रेस से मिलकर चुनाव लड़ेंगी ममता? संजय राउत ने दोनों पार्टियों को दी ये खास सलाह

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:15 PM (IST)

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बंगाल चुनाव ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दिया है। ममता बनर्जी ने यह कहा है कि बंगाल में उनकी पार्टी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। इसपर संजय राउत ने कहा कि ममता हमेशा से अकेले चुनाव लड़ीं हैं चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इंडी गठबंधन की बड़ी पार्टी है टीएमसी को बातचीत जारी रखनी चाहिए।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सभी लोगों की नजर बिहार और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बंगाल चुनाव और अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी ममता

    ममता बनर्जी ने यह कहा था कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। बंगाल की सीएम के इस बयान पर संजय राउत ने कहा कि, ममता बनर्जी ने हमेशा से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा है, चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा।

    उन्होंने कहा कि, कांग्रेस इंडी गठबंधन का एक बड़ा हिस्सा है, इसलिए ममता बनर्जी को कांग्रेस के साथ हमेशा बातचीत जारी रखनी चाहिए। इसके साथ ही, संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के आप विधायकों को दिल्ली बुलाए जाने पर भी बयान दिया है।

    चुनावों में पैसों की है बड़ी भूमिका- संजय राउत

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि, "पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पार्टी हाईकमान दिल्ली में है। पार्टी की बेहतरी के लिए रणनीतियों पर काम करने के लिए पार्टी की बैठक बुलाने में क्या गलत है? यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है..."।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि, विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश हो रही है। बीजेपी के खिलाफ आप के खरीद-फरोख्त के आरोपों की एसीबी से जांच कराए जाने पर संजय राउत ने कहा कि, 'भाजपा अभी-अभी चुनाव जीती है'।

    उन्होंने कहा कि, "बीजेपी को अभी-अभी जीत मिली है। जांच अभी शुरू हुई है। चुनाव में पैसा बड़ी भूमिका निभाता है। हमने इसे महाराष्ट्र में देखा है, दिल्ली में भी हुआ होगा..."ॉ

    Delhi Chunav 2025: 'हमारी वजह से दिल्ली में जीती भाजपा', कांग्रेस के दिग्गज नेता का आलाकमान पर फूटा गुस्सा