Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी ने भरा है एसआइआर फॉर्म, चुनाव आयोग ने की पुष्टि 

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 10:31 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने पुष्टि की है कि ममता बनर्जी ने एसआइआर फॉर्म भरा है। यह खबर पश्चिम बंगाल की राजनीति और चुनाव से संबंधित है। ममता बनर्जी के इस कदम से राज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    चुनाव आयोग और ममता बनर्जी। (फाइल)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से अंतिम समय-सीमा खत्म होने के बाद भी गणना फार्म नहीं भरने के दावे पर चुनाव आयोग ने साफ किया है कि उन्होंने गणना फार्म भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी ओर से गणना फार्म जमा करने की अंतिम तारीख यानी 11 दिसंबर को अंतिम समय में उसे हार्ड कापी में भर कर मुहैया कराया गया था।

    आयोग ने यह जानकारी तब दी है, जब ममता बनर्जी के इस दावे के बाद राजनीति तेज हुई है। साथ ही आम मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर के तहत गणना फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर तक ही था।