Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले ही तो लिए थे महत्वूर्ण निर्णय, एक सप्ताह के भीतर ममता बनर्जी ने फिर से क्यों बुलाई कैबिनेट बैठक?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सप्ताह के भीतर कैबिनेट की अगली बैठक बुलाने का फैसला किया है जिससे अधिकारियों में उत्सुकता है। पिछली बैठक में दुर्गा आंगन सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण और बिजली संयंत्रों की मंजूरी जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। माना जा रहा है कि मतदाता सूची और बंगाली श्रमिकों के उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

    Hero Image
    बंगाल सीएम ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल, सोमवार को कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए थे। मंगलवार सुबह मुख्य सचिव मनोज पंत ने अचानक अगली कैबिनेट बैठक के समय की सूचना देते हुए नोटिस जारी कर दिया। कैबिनेट बैठक अगले सोमवार, 18 अगस्त को राज्य सचिवालय नवान्न में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर एक कैबिनेट बैठक और अगली कैबिनेट बैठक के बीच 10 दिन या दो सप्ताह का अंतराल होता है, लेकिन नवान्न सूत्रों के अनुसार, सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद, नवान्न में अगली कैबिनेट बैठक के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

    नए नोटिस में कहा गया है कि कैबिनेट बैठक अगले सोमवार शाम चार बजे नवान्न में होगी। एक सप्ताह के भीतर कैबिनेट बैठक बुलाने के मुख्यमंत्री के आनन-फानन के फैसले ने शीर्ष अधिकारियों में उत्सुकता पैदा कर दी है। क्योंकि, सोमवार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी।

    सचिवालय में ममता की बैठक की चर्चा तेज

    'दुर्गा आंगन' सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण से लेकर, कोलकाता शहर में छोटे भूखंडों पर घर बनाने की नीति, शालबनी में दो बिजली संयंत्रों की मंजूरी तक, सभी को सोमवार को मंजूरी दे दी गई तो मुख्यमंत्री ने तत्काल आधार पर यह बैठक फिर से क्यों बुलाई है, इस पर राज्य सचिवालय में चर्चा तेज है।

    अगली कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं कई फैसले

    कहा जा रहा है कि मतदाता सूची के विशेष और गहन अध्ययन को लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच टकराव बढ़ रहा है, साथ ही आरोप है कि भाजपा शासित राज्य में बंगाली प्रवासी श्रमिकों पर बंगाली बोलने के लिए हमला किया जा रहा है, उत्पीड़न से लेकर।

    माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अगली कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों को लेकर कई फैसले ले सकते हैं। इसलिए, बिना किसी देरी के, एक सप्ताह के अंतराल के साथ अगले सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

    ये भी पढ़ें: ममता ने भतीजे को ही क्‍यों किया आगे, 'वन पर्सन, वन पोस्‍ट' का फॉर्मूला तोड़ सौंपे दो पद; क्‍या है दीदी की स्‍ट्रेटजी?