Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हजार रुपये की नोटबंदी को लेकर खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जांच करने पर सामने आएगी सच्चाई

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 20 May 2023 03:39 PM (IST)

    दो हजार के नोट का सर्कुलेशन बंद होने की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए क्योंकि इससे कई कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।

    Hero Image
    दो हजार रुपये की नोट बंदी को लेकर खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    बेंगलुरु,पीटीआई। रिजर्व बैंक की ओर से 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है। खड़गे ने कहा कि यह जनता को परेशान करने वाली एक और नोटबंदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

    एआईसीसी अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "मोदी ने एक और नया आदेश जारी किया है। जब भी वह जापान जाते हैं, तो वे 'नोट बंदी' अधिसूचना जारी करेंगे और जाएंगे। जब वह पिछली बार जापान गए थे तो उन्होंने 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे। इस बार जब वह गए हैं तो उन्होंने 2,000 रुपये के नोट बंदी की।"

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "वह (पीएम) नहीं जानते कि इससे देश को फायदा होगा या नुकसान होगा। मोदी जो 'नोटबंदी' कर रहे हैं, एक बार फिर किया है। वह लोगों को परेशान कर रहे हैं।"

    खड़गे ने किया ट्वीट

    2000 के नोट के बंद किए गए सर्कुलेशन को लेकर जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा, "आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा ज़ख़्म दिया था। जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, MSME ठप हो गए और करोड़ों रोज़गार गए! अब 2000 के नोट वाली "दूसरी नोटबंदी"… क्या ये ग़लत निर्णय के ऊपर पर्देदारी है? एक निष्पक्ष जाँच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।"

    सितंबर तक वैध रहेंगे 2 हजार के नोट

    बीते शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने अचानक इस बात की घोषणा कर दी कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लिया जाएगा। हालांकि, जनता को 30 सितंबर तक ऐसे नोटों को खातों में जमा करने या बैंकों में बदलने का समय दिया गया है।

    हालांकि, इससे पहले नवंबर 2016 में अचानक हुई नोटबंदी के समय 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को रातों रात अमान्य कर दिया गया था, लेकिन इस बार 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध रहेंगे।

    कर्नाटक की नवगठित सरकार को बताया प्यार की सरकार

    भाजपा पर राहुल गांधी के 'नफरत' वाले बयान को दोहराते हुए खड़गे ने कहा, "यहां हमारी सरकार प्यार की सरकार है, जो सबको साथ लेकर चलेगी।" कर्नाटक में नवगठित कांग्रेस सरकार को "प्यार की सरकार" बताते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव से पहले लोगों से किए गए सभी पांच वादे लागू किए जाएंगे। खड़गे ने कहा, "हम अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। हम भाजपा की तरह कुछ नहीं कहेंगे और कुछ करेंगे, हम अपनी बात पर चलेंगे। हम सभी पांचों वादों को लागू करेंगे।"

    सभी वादों को करेंगे पूरा

    कांग्रेस ने 'गारंटियों' को लागू करने का वादा किया है। सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, बीपीएल कार्ड धारकों के परिवार में प्रत्येक सदस्य के लिए 10 किलो चावल मुफ्त, स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों के लिए 1,500 रुपये (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) दो साल तक के लिए और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का राज्य में सत्ता संभालने के पहले दिन से ही लागू कर दी जाएगी।