Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा का विभाजन दिवस नफरत फैलाने का प्रयास', मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

    Independence Day 2024 देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कांग्रेस ने एआईसीसी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में भाजपा पर हमला करते हुए सरकार को विभाजनकारी सोच को बढ़ावा देने वाला बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे नफरत फैलाने के इरादे से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हैं।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 15 Aug 2024 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( फोटो- @INCIndia )

    पीटीआई,नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भाजपा नीत केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं और नफरत फैलाने के इरादे से ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां एआईसीसी मुख्यालय में अपने संबोधन में खड़गे ने आरएसएस की आलोचना करते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, 'विविधता में एकता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं। कुछ लोग प्रचार करते हैं कि हमें आसानी से आजादी मिल गई, लेकिन सच्चाई यह है कि लाखों लोगों ने बलिदान दिया, अपना घर छोड़ा और यहां तक ​​कि संपन्न परिवारों के लोगों ने भी जेलों में समय बिताया।'

    नफरत फैलाने के इरादे से मनाते हैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 

    उन्होंने कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने के बजाय आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'वे नफरत फैलाने के इरादे से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हैं। जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया, वे कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं और बिना किसी योगदान के शहीदों में गिने जाना चाहते हैं।'

    'विभाजन उन्हीं की वजह से हुआ'

    खड़गे ने आरोप लगाया, 'यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि उनकी नफरत भरी राजनीति के परिणामस्वरूप देश का विभाजन हुआ। विभाजन उन्हीं की वजह से हुआ। अपने फायदे के लिए संघ परिवार ने अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया।'

    बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में 2021 से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: जब हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी ने एक सुर में गाया 'जय हो', लंदन की सड़कों पर दिखा ऐतिहासिक नजारा