Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malayalam Film Industry: हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद एक्शन में केरल सरकार, महिलाओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ 26 FIR दर्ज

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:13 AM (IST)

    Hema committee report मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर केरल सरकार एक्शन में है। केरल सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि महिलाओं की दयनीय स्थिति पर न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अदालत द्वारा रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

    Hero Image
    Hema committee report हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी।

    एजेंसी, कोच्चि। Hema committee report मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद केरल सरकार एक्शन में आ गई है। केरल सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि महिलाओं की दयनीय स्थिति पर न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के आधार पर 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 26 FIR दर्ज

    अदालत द्वारा रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 173 के तहत 26 एफआईआर दर्ज की हैं। राज्य सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि 10 प्रारंभिक जांच की जा रही है और चार अन्य मामलों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। 

    SIT कर रही मामले की जांच

    इसमें कहा गया है कि जांच की प्रगति की एक रिपोर्ट भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। रिपोर्ट को देखने के लिए गठित विशेष पीठ को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें न्यायमूर्ति ए. के. जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति सी. एस. सुधा भी शामिल हैं। 

    हाईकोर्ट ने एसआईटी को लगाई थी फटकार

    अपनी पिछली सुनवाई में अदालत ने सख्ती दिखाते हुए कहा था कि रिपोर्ट में संज्ञेय अपराधों का उल्लेख है और इसलिए एसआईटी को उचित रूप से कार्य करना चाहिए। 

    अदालत ने राज्य सरकार के वकील को सुनने के बाद मौखिक रूप से बताया कि "अब 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं, आठ मामलों में नामों का उल्लेख है और 18 मामलों में आरोपी व्यक्तियों के नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित नहीं हैं। क्या यह मूल रूप से मौजूद 40 शिकायतों का हिस्सा है?

    रिपोर्ट से कास्टिंग काउच की बात आई सामने

    बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की कार्य स्थितियों पर हेमा समिति की रिपोर्ट 51 उद्योग पेशेवरों की गवाही पर आधारित है। रिपोर्ट में महिलाओं के शोषण के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हैं, जिसमें कास्टिंग काउच और खराब कार्य स्थितियों की बात शामिल है।

    कई पूर्व अभिनेत्रियों ने किए खुलासे

    अगस्त में रिपोर्ट जारी होने के बाद कुछ पूर्व अभिनेत्रियों ने सार्वजनिक रूप से अपने बुरे अनुभवों का खुलासा किया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न फिल्मी हस्तियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की थी। वर्तमान में जो लोग कटघरे में हैं, उनमें अभिनेता से सीपीआई-एम विधायक बने मुकेश माधवन, निविन पॉली, जयसूर्या, एडावेला बाबू, मणियनपिल्ला राजू, निर्देशक रंजीत और प्रकाश और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव विचू और नोबल के अलावा सिद्दीकी शामिल हैं।

    मुकेश, रंजीत, राजू, प्रकाश और जयसूर्या को पहले ही अदालतों से गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है, जबकि सिद्दीकी पहले अभिनेता थे जिन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन केरल की किसी भी अदालत से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई और सुप्रीम कोर्ट ने ही अंत में उन्हें अग्रिम जमानत दी।