Manipur Fire: मणिपुर में हिंसा के बीच सचिवालय बिल्डिंग के पास लगी भीषण आग, नजदीक ही है सीएम बीरेन सिंह का आवास
मणिपुर में पिछले साल से चल रही हिंसा के बीच शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले के पास आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग सीएम आवास के पास मौजूद सचिवालय परिसर के पास एक बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों को लगाया जिन्होंने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में पिछले साल से चल रही हिंसा के बीच शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सरकारी बंगले के पास आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग सीएम आवास के पास मौजूद सचिवालय परिसर के पास एक बिल्डिंग में लगी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों को लगाया, जिन्होंने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
पूर्व आईएएस अधिकारी के परिवार की है इमारत
यह इमारत गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत आईएएस अधिकारी टी किपगेन के परिवार की है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से यह घर खाली पड़ा है।
मणिपुर हिंसा में अबतक 219 की गई जान
बता दें कि 3 मई, 2023 को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से मणिपुर लगातार हिंसा की चपेट में है। इस हिंसा में अबतक 219 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।