Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तैनाती, पुलिस वेरिफिकेशन; स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सरकार के कई बड़े फैसले

    Kolkata Doctor Case कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड के बाद मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कवायद तेज हो गई है। बुधवार को गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक हुई जिसमें इससे जुड़े कई अहम फैसले किए गए। जानिए क्या-क्या हुए निर्णय।

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। (File Image)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मुख्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। वहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए वे ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में इस तरह से कई फैसले लिए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन फैसलों से मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की सुरक्षा के हालात में तात्कालिक सुधार में मदद मिलेगी।

    नेशनल टास्क फोर्स कर रही है उपायों पर विचार

    उन्होंने कहा कि स्थायी सुरक्षा के दीर्घकालिक उपायों पर नेशनल टास्क फोर्स विचार कर रही है और सभी हितधारकों से सुझाव ले रही है। बैठक में सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का डीएम और एसपी द्वारा संयुक्त सुरक्षा आडिट कराने का फैसला किया गया, जिसमें संबंधित संस्थान के डीन या निदेशक भी शामिल किए जाएंगे।

    इसके साथ ही बड़े मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पुलिस की उपस्थिति खासकर रात में पेट्रोलिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। राज्यों ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के सीसीटीवी नेटवर्क की समीक्षा करने और उन्हें मजबूत करने का फैसला किया। सीसीटीवी फुटेज की कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी और उन्हें क्लाउड स्टोरेज में स्टोर किया जाएगा ताकि कोई उसे डिलीट नहीं कर सके।

    कानूनों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश

    राज्य सरकारें जल्द ही इन संस्थानों में डार्क जोन की पहचान कर वहां लाइटें लगाने की व्यवस्था करेंगी। बैठक में आम जनता की सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 112 की सेवाओं को स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई और अधिकांश राज्य इसके लिए तैयार थे।

    यही नहीं, राज्यों ने रेजिडेंट डॉक्टरों की कार्यावधि सुनियोजित करने और महिला डॉक्टर को रात के समय अस्पताल से हॉस्टल जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने पर भी सहमति दी। केंद्र सरकार की ओर राज्यों को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। अभी तक 26 राज्यों ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बना रखे हैं।