Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: ऑटो ड्राइवर ने महिला कॉन्स्टेबल को घसीटा, सतारा से सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक नशे में धुत्त ऑटो ड्राइवर ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी भाग्यश्री जाधव को रोकने पर 120 मीटर तक घसीटा। चालान के डर से ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसमें भाग्यश्री ऑटो में फंस गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    Hero Image
    ऑटो ड्राइवर ने महिला ट्रैफिक पुलिस को घसीटा। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, सतारा। महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। महिला ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर एक ऑटो ड्राइवर उसे काफी दूर तक घसीटता लेकर चला गया। ड्राइवर नशे में धुत था। इस घटना में महिला पुलिस बुरी तरह से चोटिल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ट्रैफिक पुलिस का नाम भाग्यश्री जाधव है, जिनकी ड्यूटी सतारा की क्रॉसिंग पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान भाग्यश्री ने एक ऑटो ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, जिस दौरान यह हादसा हो गया।

    120 मीटर तक घसीटा

    दरअसल ऑटो चालक देवराज काले नशे में था, उसने चालान कटने के डर से भाग्यश्री को देखते ही गाड़ी भगा ली। ऑटो ड्राइवर को रोकने की कोशिश में भाग्यश्री ऑटो में फंस गईं और ड्राइवर उन्हें 120 मीटर तक घसीटता लेकर चला गया।

    CCTV में कैद हुई घटना

    यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ड्राइवर को भागता देश स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसका रास्ता रोका, जिसके बाद ड्राइवर ने ऑटो पर ब्रेक लगाई और भाग्यश्री को रेस्क्यू किया गया।

    पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भाग्यश्री को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Vice President Election 2025: 'सर्वसम्मति से...', सीपी राधाकृष्णन को लेकर विपक्ष समेत सभी दलों से पीएम मोदी की अपील