Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के इस इलाके का बदला नाम, छगन भुजबल बोले- कैबिनेट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह निर्णय विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन कैबिनेट बैठक में लिया गया। खाद्य मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। हिंदुत्ववादी संगठन शिव प्रतिष्ठान ने नाम परिवर्तन की मांग को लेकर आंदोलन किया था।

    Hero Image
    इस्लामपुर अब ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी फैसला लेते हुए सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलने का एलान किया है। अब इस्लामपुर को ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में बताया कि यह निर्णय गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके बाद अब राज्य सरकार इस फैसले को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेगी।

    किसकी भूमिका रही अहम?

    इस मांग के पीछे हिंदुत्ववादी संगठन शिव प्रतिष्ठान की प्रमुख भूमिका रही। संगठन ने सांगली जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग की थी।

    चलाया गया था आंदोलन

    शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संबाजी भिडे के समर्थकों ने इस नाम परिवर्तन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चलाया था। उनका कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती वे शांत नहीं बैठेंगे। क्षेत्र के एक शिवसेना नेता ने भी बताया कि साल 1986 से यह मांग लंबित थी।

    'जब मेरे सैनिक हाथ उठाते हैं तो...', BJP-NCP (SP) समर्थकों के बीच झड़प पर बोले राज ठाकरे

    comedy show banner
    comedy show banner