Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला दोस्त को तंग किया तो शख्स को उतारा मौत के घाट, नासिक में मर्डर के आरोपी तीन नाबालिग गिरफ्तार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    महाराष्ट्र के नासिक जिले में तीन नाबालिग युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक उनकी महिला मित्र को परेशान कर रहा था। उन्होंने दिनदहाड़े नासिक के ठक्कर बाजार में सीमेंट के ब्लॉक से उस व्यक्ति के सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के नासिक में मर्डर से सनसनी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 3 नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों पर एक व्यक्ति के मर्डर का आरोप है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों का कहना है कि एक शख्स उनकी महिला मित्र को परेशान कर रहा था, इसलिए उन्होंने उस शख्स को मौत के घाट उतार दिया।

    दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

    मृतक की उम्र 45-50 वर्ष बताई जा रही है। तीनों युवकों ने मंगलवार दोपहर लगभग 1:45 बजे नासिक के ठक्कर बाजार में एक होटल के सामने इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने शख्स पर बुरी तरह से हमला कर दिया। हमले से लहूलुहान होने के बाद शख्स ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने किया गिरफ्तार

    घटना की सूचना मिलते ही लोकल क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी मेला बस स्टैंड की तरफ भाग निकले। पुलिस की टीम ने बस अड्डे पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया। तीनों आरोपियों की उम्र 15-16 साल है।

    कैसे की हत्या?

    पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक शख्स उनकी महिला मित्र को तंग कर रहा था। इसलिए उन्होंने सीमेंट पेवर ब्लॉक से मृतक के सिर पर वार किया और गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 17 साल बाद जेल से रिहा हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

    यह भी पढ़ें- पुलिस का खौफ! हेलमेट पहनकर सरेंडर करने अदालत पहुंचा गैंगस्टर, किडनैपिंग केस में भेजा गया जेल

    comedy show banner
    comedy show banner