Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nashik News: गाना सुनते ही नाक से बहने लगा खून और फिर... नासिक में युवक की रहस्यमयी मौत से हड़कंप

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:59 PM (IST)

    महाराष्ट्र के नासिक में नितिन फकीरा रणशिंगे नामक युवक की अचानक मौत हो गई। नितिन अंबेडकर जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचा। डीजे की तेज आवाज सुनते ही नितिन की नाक से खून बहने लगा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने डीजे की तेज आवाज से मौत की थ्योरी को पूरी तरह से नकार दिया है।

    Hero Image
    नासिक में नाक से खून बहने के बाद युवक की मौत। प्रतीकात्मक तस्वीर

    नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक में एक युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। मौत की वजह गाने की तेज आवाज को बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक ट्यूबरक्लोसिस से ग्रसित, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन के नाक से बहने लगा खून

    मृतक का नाम नितिन फकीरा रणशिंगे है। बीती रात अचानक से नितिन की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। दरअसल नासिक के फुले नगर इलाके में अंबेडकर जयंती का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान तीन मूर्तियों के पास डीजे बज रहा था। गाने की आवाज सुनकर अचानक नितिन असहज महसूस करने लगा और उसकी नाक से खून बहने लगा।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: झुंझुनू के थाने में हिरासत के दौरान शख्स की मौत, पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था

    डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत

    डीजे के पास खड़ा नितिन अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। नितिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो डीजे की आवाज सुनकर नितिन की नाक से खून बहने लगा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकलकर सामने आया है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

    नितिन की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो नितिन पिछले काफी समय से ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से पीड़ित था। उसकी मौत की वजह भी टीबी की बीमारी बताई जा रही है। पुलिस ने डीजे की तेज आवाज से मौत की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- क्या राजनीति में होगी रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री? खुद बोले- अगर कांग्रेस पार्टी चाहे तो...