Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ स्कूल में हैवानियत! मां से बोली बेटी- 'शैतान' ने मेरे साथ...

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:21 PM (IST)

    पीड़िता साढ़े तीन साल की है। बुधवार की शाम स्कूल से घर लौटने के बाद उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की उसे जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि संक्रमण की वजह से दर्द हो रहा है लेकिन जब घर आकर पीड़िता की मां ने उससे पूछा तो उसने कहा कि एक शैतान ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था।

    Hero Image
    पीड़ित बच्ची साढ़े तीन साल की है और वह मलाड वेस्ट में मशहूर अंतरराष्ट्रीय स्कूल में पढ़ती है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई में एक मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस एक अज्ञात संदिग्ध की तलाश कर रही है। इस संदिग्ध पर आरोप है कि उसने एक मलाड के एक स्कूल में एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बंगुर नगर पुलिस ने स्कूल के अंदर और बाहर लगे हर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की है, लेकिन ऐसी कोई घटना कैद नहीं हुई है। जब मां ने पीड़ित बच्ची से पूछा कि यह किसने किया, तो उसने कहा कि यह एक शैतान था।

    साढ़े तीन साल की बच्ची ने की प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत

    पुलिस स्रोत के अनुसार, पीड़िता साढ़े तीन साल की है और वह मलाड वेस्ट में स्थित एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है। बुधवार की शाम स्कूल से घर लौटने के बाद, उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की, उसे जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि संक्रमण की वजह से दर्द हो रहा है, लेकिन जब घर आकर पीड़िता की मां ने उससे पूछा तो उसने कहा कि एक 'शैतान' ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था।

    एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी इस शिकायत की जांच की और उन्होंने भी ऐसे ही संकेत दिए। इसके बाद, डॉक्टर ने इस मामले की जानकारी बंगुर नगर पुलिस को दी।

    'शैतान ने छुआ'

    एक अधिकारी ने कहा, "हमने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुसार, एक पुलिस टीम ने स्कूल का दौरा किया। सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से जांचा गया, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली।"

    "बच्ची को एक महिला देखभालकर्ता के साथ बाथरूम जाते हुए देखा गया और बाद में लगभग 7 से 8 अन्य सहपाठियों के साथ लौटते हुए देखा गया। हमने फिर देखरेख करने वाले और कुछ अन्य कर्मचारियों को लड़की के सामने पेश किया और पूछा कि क्या उनमें से किसी ने कुछ किया है। हालांकि, लड़की ने इनकार किया और फिर थोड़ा पूछने पर कहा कि एक "राक्षस" ने उसके निजी अंगों को छुआ।" पुलिस अधिकारी

    निजी अंगों में हो गए संक्रमण

    बच्ची को डॉ कूपर अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया। डॉक्टर की राय के अनुसार अब तक, निजी अंगों पर दाने शायद एक संबंधित संक्रमण के कारण थे और यह दवा लेने के बाद कम हो गए। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए, हम इसे हर संभव तरीके से जांच कर रहे हैं। बच्ची के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।"

    बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल ठाकरे ने कहा, "हमने बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।"

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime: पिता करता था दो नाबालिग बेटियों का रेप; एक का करवा चुका था गर्भपात; कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

    comedy show banner