'गोल टोपी पहनने वाले...', महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा- मैं हिंदुओं के वोट से MLA बना
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे अपने हालिया बयान से विवादों में हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गोल टोपी पहनने वाले वोट नहीं देते वे हरे सांप हैं जिससे उनका इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर माना जा रहा है। राणे ने यह भी कहा कि वे हिंदू मतदाताओं के कारण विधायक बने हैं और मुंबई का डीएनए हिंदू है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nitesh Rane Statement: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में बोलते हुए एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि गोल टोली लगाने वाले उन्हें वोट नहीं देते हैं। वे हरे सांप हैं।
दरअसल, उन्होंने कहा कि वह केवल हिंदू मतदाताओं के कारण चुनाव जीतकर आए हैं और राज्य सरकार में मंत्री बने हैं। ऐसे में वह उन लोगों का ही समर्थन करेंगे जिन्होंने उन्होंने वोट किया है।
'मुंबई का डीएनए हिंदू हूं'
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया। मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं। अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या मैं उर्दू बोलने वालों का समर्थ करूंगा? वे हरे सांप हैं... मैं मुंबई का डीएनए हिंदू हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हिंदू और मराठी होने पर गर्व करते हैं।
Mumbai, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, "The ones wearing round caps and beards did not vote for me. I have become an MLA with the votes of Hindus. If I do not support Hindus, will I support those who speak Urdu?... They are green snakes... The DNA of Mumbai is Hindu." pic.twitter.com/m9UJMOLeyR
— ANI (@ANI) July 11, 2025
ठाकरे ब्रदर्स पर भी बरसे राणे
इस कार्यक्रम में उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे जिहादी समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं, वैसे ही ये दोनों भाई भी कर रहे हैं। नितेश राणे ने इस दौरान पीएफआई और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह ये हिंदू राष्ट्र की अवधारणा के खिलाफ काम करते हैं, उसी तरह से ठाकरे ब्रदर्स भी काम कर रहे हैं। (इनपुट- एएनआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।