Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोल टोपी पहनने वाले...', महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा- मैं हिंदुओं के वोट से MLA बना

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:17 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे अपने हालिया बयान से विवादों में हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गोल टोपी पहनने वाले वोट नहीं देते वे हरे सांप हैं जिससे उनका इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर माना जा रहा है। राणे ने यह भी कहा कि वे हिंदू मतदाताओं के कारण विधायक बने हैं और मुंबई का डीएनए हिंदू है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा- मैं हिंदुओं के वोट से MLA बना।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nitesh Rane Statement: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में बोलते हुए एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि गोल टोली लगाने वाले उन्हें वोट नहीं देते हैं। वे हरे सांप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उन्होंने कहा कि वह केवल हिंदू मतदाताओं के कारण चुनाव जीतकर आए हैं और राज्य सरकार में मंत्री बने हैं। ऐसे में वह उन लोगों का ही समर्थन करेंगे जिन्होंने उन्होंने वोट किया है। 

    'मुंबई का डीएनए हिंदू हूं'

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया। मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं। अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा, तो क्या मैं उर्दू बोलने वालों का समर्थ करूंगा? वे हरे सांप हैं... मैं मुंबई का डीएनए हिंदू हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हिंदू और मराठी होने पर गर्व करते हैं।

    ठाकरे ब्रदर्स पर भी बरसे राणे

    इस कार्यक्रम में उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे जिहादी समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं, वैसे ही ये दोनों भाई भी कर रहे हैं। नितेश राणे ने इस दौरान पीएफआई और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह ये हिंदू राष्ट्र की अवधारणा के खिलाफ काम करते हैं, उसी तरह से ठाकरे ब्रदर्स भी काम कर रहे हैं। (इनपुट- एएनआई के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'मुझे गद्दार कहा, बाहर मिल तुझे देखता हूं...'; विधान परिषद में भिड़े शिंदे और उद्धव गुट के नेता

    यह भी पढ़ें- 'अब काला धन काम नहीं आएगा', आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद बोले शिंदे गुट के मंत्री; वीडियो वायरल